SBSP joins NDA: एनडीए में शामिल हुए ओपी राजभर, दिल्ली में अमित शाह से की मुलाकात

Om Prakash Rajbhar: अमित शाह ने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल होने का फैसला किया है.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Om Prakash Rajbhar joins NDA: पिछले कई दिनों से लगाई जा रही अटकलों के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होने का फैसला किया है. रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने राजभर से मुलाकात करने के बाद इसकी घोषणा की है. उन्होंने ओपी राजभर के साथ वाली तस्वीर ट्वीट कर कहा, 'ओपी राजभर के एनडीए में शामिल होने से इसे मजबूती मिलेगी.' 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, "सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में शामिल होने का फैसला किया है। मैं NDA परिवार में उनका स्वागत करता हूं। राजभर जी के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा."

सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने एनडीए में शामिल होने के बाद कहा कि बीजेपी और सुभासपा के मिलने से प्रदेश को बड़ी ताकत मिलेगी. उन्होंने कहा, हमारी पार्टी और भाजपा ने आगामी 2024 चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला लिया है. दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई और विभिन्न बिंदुओं पर बात हुई. दोनों दल के मिलने से पूरे प्रदेश में एक बड़ी ताकत पैदा होगी. राजभर ने कहा कि पीएम मोदी की जो सोच है उसे आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी. 

calender
16 July 2023, 09:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो