फिर क्यों उठ रहे हैं NEET पर नए सवाल SC में होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार को NEET-UG 2024 परीक्षा के अंक जारी कर दिए. शहर-वार और केंद्र-वार परिणाम आने के साथ ही कई विवाद पैदा होने लगे हैं.इस साल कुठ कुल 4,750 केंद्रों में से 100 से केंद्रों में 600 अंक पाने वालों बच्चों की संख्या राष्ट्रीय औसत से 3 गुना है. कुल 3.5 फीसदी बच्चे 600 से अधिक अंक पाए हैं. अब सोमवार को इस मामले में SC सुनवाई  करेगा.

calender

NEET को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को बाद NTA द्वारा जारी शहर-वार और केंद्र-वार रिजल्ट जारी किए गए हैं. इस साल आयोजित प्रवेश परीक्षा के कुल 4,750 केंद्रों में 23.5 लाख उम्मीदवार शामिल हुए. कुल उम्मीदवारों में से 81,000 से अधिक लोगों ने 600 से ज्यादा नंबर पाए हैं. जबकि, 2023 में 29,351 लोग और 2022 21,164 उम्मीदवार ही इतने नंबर पाए थे. शहरवार रिजल्ट आने के बाद एक बार फिर नीट पर चर्चा होने लगी है. इस मामले में सोमवार कोर्ट में सुनवाई होगी.

क्यों उठ रहे सवाल?

109 केंद्रों में बड़ी संख्या में लोग 600 से अधिक नंबर वाले हैं. इनमें केंद्रों में से आधे से अधिक सीकर (44) और कोटा (16) में स्थित हैं.सीकर के 44 परीक्षा केंद्रों में से आधे से अधिक (24) केंद्रों में राष्ट्रीय औसत के पांच गुना से अधिक उम्मीदवार हैं. शीर्ष 60,000 रैंकर्स का शहर-वार विवरण दिखाता है कि सीकर में 3,405, कोटा में 2,033 और पटना में 1,561 थे. पिछले साल पटना में शीर्ष 60,000 रैंकर्स में 1,993 उम्मीदवार थे.

सोमवार को सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि वह सोमवार तक मामले का निपटारा करें. यानी अब सोमवार को इस मामले में सुनवाई होगी. गुरुवार को कोर्ट ने NTA को 12 बजे शनिवार तक अपनी वेबसाइट पर सभी 23 लाख उम्मीदवारों के परिणाम प्रकाशित करने का आदेश दिया था. हालांकि, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने आपत्ति जताई थी. पर जज नहीं माने. उन्होंने कहा कि हमें सोमवार तक मामले का निपटारा देखना है. इसके बाद वो मामले की अगली सुनवाई के लिए 22 तारीख तय कर देते हैं.

जांच के दायरे में ये केंद्र

रिपोर्ट ने कोटा और सीकर के प्रदर्शन का श्रेय यहां की कोचिंग को दिया गया है. हालांकि, पटना, गोधरा, लातूर और हज़ारीबाग के केंद्र अभी CBI जांच के दायरे में हैं. वहीं हज़ारीबाग (झारखंड) के ओएसिस पब्लिक स्कूल, जिसका नामित परीक्षा पत्र कथित रूप से लीक हुआ था, के 701 उम्मीदवारों में से 23 (3%) ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए. इसपर भी जांच चल रही है.


First Updated : Sunday, 21 July 2024