राजस्थान के पाली में स्कूली बस का हुआ एक्सीडेंट, 3 स्टूडेंट्स की मौत, कई घायल

पाली में ब्रेक फेल होने के कारण एक स्कूली बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही हादसे वाली जगह पर प्रशासन पहुंच चुका है और घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

राजस्थान के पाली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक स्कूल बस का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई है. जबकि कई छात्र घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, पाली जिले में एक तेज रफ्तार स्कूल बस पलट गई. हादसे में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि 25 छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं.

पिकनिक मनाने जा रहे थे बच्चे

पुलिस की मानें तो बस में 55 छात्र सवार थे. जिले के दूसरी नाल में रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे यह हादसा हुआ है. हादसे का कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है.  मिली जानकारी के मुताबिक, बस चारभुजा (राजसमंद) से देसूरी (पाली) जा रही थी। इसमें राचिया (आमेट, राजसमंद) के महात्मा गांधी स्कूल के बच्चे सवार थे और वे पाली जिले के परशुराम महादेव मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे.

देसूरी अस्पताल में चल रहा इलाज

वहीं घायल बच्चों का देसूरी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल का पूरा मेडिकल स्टाफ सक्रिय हो गया और आपातकालीन सेवाएं शुरू कर गईं. घायल बच्चों को हर संभव इलाज और जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. देसूरी अस्पताल में भर्ती घायल छात्र विनोद ने बताया कि वह और उसके दोस्त परशुराम मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे. बस में शिक्षक भी मौजूद थे. छात्र के अनुसार पंजाब मोड घाटी में बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

जांच में जुटी पुलिस

हादसे के बाद मौके पर राजसमंद जिले के एसपी और कलेक्टर अस्पतालों में बच्चों का हालचाल लेने पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. वहीं, हादसे की जगह पर प्रशासन के लोगों ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

calender
08 December 2024, 01:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो