भीषण गर्मी और 16 लाख की भीड़... चेन्नई एयर शो में मची अफरा तफरी का कौन जिम्मेदार?

Chennai Air Show: चेन्नई में आयोजित भारतीय वायुसेना का एयर शो रविवार को हादसे में बदल गया. तेज धूप और 16 लाख लोगों की भीड़ में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब लोग शो देखकर लौट रहे थे. इस अफरा तफरी में 3 लोगों की मौत हो गई और 230 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस दर्दनाक घटना के पीछे क्या कारण था चलिए इसके बारे में जानते हैं.

JBT Desk
JBT Desk

Chennai Air Show Chaos: चेन्नई में रविवार को 92वें भारतीय वायुसेना दिवस के मौके पर एक समारोह आयोजित किया गया था. इस अवसर पर एयर शो कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसे देखने के लिए सुबह 11 बजे से पहले ही उत्साही परिवार मरीना बीच पर एकत्र हो गए थे. कई लोग इस दौरान तेज धूप से बचने के लिए छाते की छाया का सहारा लेते हुए दिखे. वहीं जब लोग शो देखकर अपने-अपने घर के लिए मरीना बीच के सबसे निकटतम रेलवे जंक्शन पर भीड़ उमड़ पड़ी. शो देखने आए सभी लोग यहां एक साथ पहुंच गए जिसके बाद प्लेटफॉर्म पर खड़े होने के लिए भी जगह नहीं बची.

एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया गया, 'मरीना में भगदड़ जैसी स्थिति और गर्म मौसम के कारण करीब एक दर्जन लोग बेहोश हो गए. उनका इलाज सरकारी अस्पताल में कराया गया. इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठाए हैं. लोगों का कहना है कि आयोजकों को इस तरह के बड़े कार्यक्रम के लिए बेहतर योजना बनानी चाहिए थ

भयानक जाम में फंसे लोग

चेन्नई में आयोजित एयर शो जैसे ही शो समाप्त हुआ भारी भीड़ एक साथ कामराजर सलाई की ओर निकलने लगी. इस दौरान यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया.  मेट्रो स्टेशनों पर भीड़ बढ़ गई. भीड़ में मदद के लिए कुछ लोग आगे आए और जरूरतमंदों को पानी बांटा. ट्रैफिक पुलिस और अन्य अधिकारियों के खराब कोआर्डिनेशन के कारण एयर शो के बाद शहर के कई हिस्सों में भयानक जाम लग गया और लाखों लोग जहां थे वहीं फंस गए.

16 लाख लोगों की भीड़

एयरफोर्स ने मरीना बीच पर 16 लाख लोगों को इकट्ठा कर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की थी. इस दौरान पानी बेचने वाली कई दुकान आसपास से हटा दी गई थी. यह शो सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चली थी जिसे देखने लिए सुबह से ही लोग इकट्ठे होने शुरू हो गए थे. शो शुरू होने तक सूरज की तपिश और गर्मी के कारण कई बुजुर्ग बेहोश हो गए. एयर शो खत्म होने के बाद, भीड़ वहां से निकली और पूरी तरह से नाकाबंदी हो गई.

सिस्टम पर उठ रहें सवाल

भारतीय वायुसेना द्वारा लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए इस कार्यक्रम को आक्रामक तरीके से आगे बढ़ाने पर सवाल उठाए जा रहे हैं.  लोगों का कहना है कि इतने लोगों को जूटाने से पहले इंतजाम अच्छा करना चाहिए था. चेन्नई सिटी पुलिस की भीड़ और यातायात प्रबंधन की खराब स्थिति पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं आसपास की दुकानें भी बंद करवा दी गई थी जिसको लेकर भी प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. इस घटना के बाद बदइंतजामी के लिए अधिकारियों के खिलाफ कई सवाल उठ रहे हैं.

calender
07 October 2024, 08:27 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो