NDA ने जीता स्पीकर पद का चुनाव, ओम बिरला को जिम्मेदारी, ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित

Parliament Session 2024: संसद सत्र के पहले दिन विपक्ष ने संसद परिसर के अंदर विरोध मार्च निकाला, जिसके दौरान इंडिया गुट के सांसदों ने "लोकतंत्र बचाने" के नारे लगाए और संविधान की प्रतियां दिखाईं. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और समाजवादी नेता अखिलेश यादव और डिंपल यादव विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे.

JBT Desk
JBT Desk

Parliament Session 2024: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है. पहले दिन सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. संसद सत्र का आज दूसरा दिन है. 25 जून दोबारा बैठक होगी. जो सांसद कल शपथ नहीं ले सके उन्हें आज सत्र की शुरुआत में शपथ दिलाई जाएगी. वहीं, आज एनडीए अपने लोकसभा स्पीकर उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया जा सकता है. 

सोमवार को 18वीं लोकसभा के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 262 नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ली. बाकी 281 नए सदस्य मंगलवार यानी आज शपथ लेंगे. आज संसद में शपथ लेने वाले प्रमुख नेताओं में राहुल गांधी, अखिलेश यादव, महुआ मोइत्रा, सुप्रिया सुले और कनिमोझी शामिल हैं. 

सरकार ने विपक्षी दल इंडिया गुट के यह कहने के बाद कि वह अपने विकल्पों पर विचार कर रहा है, लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पर आम सहमति बनाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को तैनात किया था.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो