देश में दूसरे चरण का मतदान हुआ खत्म, इतने प्रतिशत हुए मतदान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के आंकड़े बढ़ा रहे डर?

पिछले दो लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने 50 फीसदी से ज्यादा सीटों पर कब्जा किया है. ऐसे में बीजेपी को सत्ता की हैट्रिक लगाने के लिए अपनी सीटें बचानी होंगी.

JBT Desk
JBT Desk

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज (26 अप्रैल) मतदान हुआ. दूसरे चरण में 13 राज्यों (एक केंद्र शासित प्रदेश) की 88 सीटों पर मतदान हुआ. पहले इस चरण में 89 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट से बसपा उम्मीदवार की मौत के कारण 88 सीटों पर मतदान हुआ. इन सीटों पर कुल 1198 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 1097 पुरुष और 100 महिला उम्मीदवार हैं, जबकि एक उम्मीदवार तीसरे पक्ष का है. दूसरे चरण में 60 फीसदी मतदान हुआ है. हालांकि, इसकी तुलना में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में कम मतदान दर्ज किया गया है.

राजस्थान, केरल, त्रिपुरा और मणिपुर के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान

पिछले दो लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने 50 फीसदी से ज्यादा सीटों पर कब्जा किया है. ऐसे में बीजेपी को सत्ता की हैट्रिक लगाने के लिए अपनी सीटें बचानी होंगी. यह चरण कांग्रेस के नेतृत्व वाले भारत गठबंधन के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. दूसरे चरण में असम की 5, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 3, कर्नाटक की 14, केरल की 20, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 8, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की 8, बंगाल की 3 सीटों पर मतदान होगा.  जम्मू से 1 और मणिपुर और त्रिपुरा से 1-1। दूसरे चरण के मतदान के साथ ही राजस्थान, केरल, त्रिपुरा और मणिपुर की सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया है. 

किस राज्य में कितना प्रतिशत मतदान?

असम 71%
बिहार- 53%
छत्तीसगढ़- 72.13%
जम्मू और कश्मीर - 67.22%
कर्नाटक- 63.90%
केरल- 63.97%
एमपी- 54.83%
महाराष्ट्र -53.51%
मणिपुर- 76.06%
राजस्थान 59.19%
त्रिपुरा- 77.53%
यूपी- 52.74%
पश्चिम बंगाल-71.84%

पहले चरण में इतनी सीटों पर वोटिंग

चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में तमिलनाडु (39 सीटें), यूपी (8), बिहार (4), मध्य प्रदेश (6), राजस्थान (12), असम (5), अरुणाचल प्रदेश (2), छत्तीसगढ़ . (1), महाराष्ट्र (5), मणिपुर (2), मेघालय (2), मिजोरम (1), नागालैंड (1), सिक्किम (1), त्रिपुरा (1), उत्तराखंड (5), पश्चिम बंगाल (3), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1), जम्मू और कश्मीर (1), लक्षद्वीप (1) और पुडुचेरी (1) में 102 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ.
 

Topics

calender
26 April 2024, 10:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो