कुणाल कामरा को पुलिस ने भेजा दूसरा समन, ठुकराई गई कॉमेडियन की ये मांग

मुंबई के खार पुलिस स्टेशन ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को उनके विवादास्पद बयान को लेकर दूसरा समन जारी किया है. जिससे संबंधित FIR शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर दर्ज की गई. कॉमेडियन ने अपने स्टैंड-अप शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को 'देशद्रोही' बता दिया, जिससे राज्य में विवाद हुआ.

मुंबई के खार पुलिस स्टेशन ने विवादास्पद बयान को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा को दूसरा समन जारी किया है. उन्हें पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है. इससे पहले मुंबई पुलिस ने कामरा को मंगलवार सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन जब उन्होंने अपने वकील के जरिए एक हफ्ते का समय मांगा, तो पुलिस ने उनकी मांग ठुकरा दी. इस समन के जारी होने के बाद से ये मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है, जब कुणाल कामरा के 'देशद्रोही' वाले बयान ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ विवाद खड़ा कर दिया था.

इस समन को मुंबई पुलिस ने तब जारी किया जब शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर खार पुलिस स्टेशन में कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. इसके बाद से इस मामले में पुलिस जांच जारी है और कॉमेडियन के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

स्टूडियो से जुड़े कई व्यक्तियों को भी समन

कुणाल कामरा के खिलाफ दायर एफआईआर में उन्हें अपमान और विवादित बयान देने का आरोपी ठहराया गया है. इसके साथ ही, डोम्बिवली पुलिस स्टेशन में भी उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. ये FIR शिवसेना विधायक मुरजी पटेल द्वारा दायर की गई शिकायत के आधार पर की गई है. इसके अलावा, मुंबई पुलिस ने हैबिटैट स्टूडियो से जुड़े कई व्यक्तियों को भी समन भेजा और उनके बयान दर्ज किए. सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में अभी और पूछताछ जारी रखने का फैसला लिया है.

कुणाल कामरा का विवादित बयान

अपने हालिया स्टैंड-अप शो के दौरान, कुणाल कामरा ने एक परोडी गीत के जरिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए उन्हें 'देशद्रोही' कहा था. हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर शिंदे का नाम नहीं लिया था, लेकिन उनके शब्दों ने पूरे राज्य में विवाद खड़ा कर दिया. कुणाल के इस बयान को लेकर सियासी हलकों में जमकर बहस हो रही है.

calender
26 March 2025, 02:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो