सलमान खान के ग्‍लैक्‍सी अपार्टमेंट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी, लगाये गये सुरक्षा उपकरण

मुंबई में बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में रिनोवेशन का काम चल रहा है. इस अपार्टमेंट में सलमान खान रहते हैं. बीते दिन गैलेक्सी अपार्टमेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें कुछ कर्मचारी अभिनेता के घर की बाहरी दीवार पर कुछ सुरक्षा उपकरण लगाते नजर आ रहे हैं.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

Salman Khan: लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकी के बाद सलमान खान की सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है. इसी कड़ी में बॉलीवुड स्‍टार ने अब अपने घर को अभेद किला बनाने की तैयारी कर ली है. इस समय सलमान खान के मुंबई के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में रिनोवेशन का काम चल रहा है. बता दें कि कुछ समय पहले उनके घर की बालकनी के पास गोली चली थी. ऐसे में अब रिनोवेशन के द्वारा घर को ठीक किया जा रहा है. 

ग्‍लैक्‍सी अपार्टमेंट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी

सूत्रों के मुताबिक, एक दिन पहले ही यह जानकारी समाने आई कि सलमान खान के ग्‍लैक्‍सी अपार्टमेंट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. बीती रविवार को गैलेक्सी अपार्टमेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें कुछ कर्मचारी अभिनेता के घर की बाहरी दीवार पर कुछ सुरक्षा उपकरण लगाते नजर आ रहे हैं. कुल मिलाकर सुरक्षा बढ़ाया जाना और घर को अभेद किले में बदलना, यह साफ दिखाता है कि सलमान खान पर सिक्‍योरिटी थ्रेट अभी भी बेहद गंभीर है.

जेल में बैठे लॉरेंस बिश्नोई ने बनाया प्‍लान

बता दें कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर यह आरोप है कि उसने सलमान खान की हत्‍या कराने का प्रयास किया. बीती अप्रैल 2024 में मुंबई के बांद्रा इलाके में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलियां चलीं गई थीं. इसके बाद यह बात सामने आई कि इसके पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है. इस हमले के बाद लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए सलमान के घर के बाहर गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले से पहले ही सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिल रही थी. 

calender
06 January 2025, 05:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो