Seema Haidar: लप्पू झींगुर कहने पर मिथिलेश भाटी को माफ करने को तैयार सीमा, रखी ये शर्त
सीमा हैदर ने कहा है कि मिथिलेश उनसे बड़ी हैं वह उन्हें माफ कर सकती हैं. लेकिन सीमा ने इसी के साथ एक शर्त भी रख दी है.
Seema Haidar: सीमा हैदर के हिंदुस्तानी पति सचिन मीणा को लप्पू और झींगुर कहने पर मिथिलेश भाटी के खिलाफ मामला कोर्ट तक पहुंच गया है. सीमा के वकील एपी सिंह ने मिथिलेश भाटी के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है. हालांकि, इस मामले में सीमा हैदर अब नर्म पड़ती दिखाई पड़ रही हैं. एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए सीमा हैदर ने कहा है कि मिथिलेश उनसे बड़ी हैं वह उन्हें माफ कर सकती हैं. लेकिन सीमा ने इसी के साथ एक शर्त भी रख दी है. सीमा ने कहा है कि इसके लिए मिथिलेश को माफी मांगनी होगी.
दूसरी तरफ मिथिलेश भाटी भी जिद पर अड़ी हुई हैं कि वह किसी से माफी नहीं मांगेंगी. मिथिलेश का कहना है कि जब कोर्ट की तरफ से उन्हें नोटिस आएगा तब वह उसका जवाब देंगी. मिथिलेश कई बार कह चुकी हैं कि उन्होंने सचिन को कुछ भी बुरा नहीं कहा है. उन्होंने जो कहा वह उनके गांव की लोकल भाषा है.
मिथिलेश ने सचिन मीणा को जो कहा है वह अबतक जमकर वायरल हो रहा है. लोगों ने इसपर ढ़ेरों मीम्स भी वायरल किए हैं. इसपर सीमा हैदर का कहना है कि हम भी इंसान हैं और हमें भी तकलीफ होती है. सीमा ने कहा कि न जाने मिथिलेश ने सचिन के बारे में क्या-क्या कहा. उन्होंने लिमिट पार कर दी.
बताते चलें कि लप्पू और झींगुर मामले में सीमा और मिथिलेस हैदर पिछले कई दिनों से आमने सामने हैं. सीमा पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आयी है. वह कई महीनों से सचिन के घर पर उसके परिवार के साथ रह रही है.