UP ATS की पूछताछ में Seema Haider ने उगला सच! | Sachin Meena

Seema Haider: आखिर सीमा हैदर की हकिकत क्या है और भारत आने के पीछे उसका असली मकसद क्या है. यह वह सवाल है जिसका साफ - साफ जवाब अभी तक नहीं मिल पाया है.

Seema Haider: आखिर सीमा हैदर की हकिकत क्या है और भारत आने के पीछे उसका असली मकसद क्या है. यह वह सवाल है जिसका साफ - साफ जवाब अभी तक नहीं मिल पाया है. सीमा हैदर की कहानी आज बच्चे - बच्चे को मुंह जुबानी याद है, कि कैसे वह सचिन के प्यार की खातिर पाकिस्तान से भारत आ गई और अपने 4 बच्चों के साथ सचिन के घर साथ रह रही है. 

लेकिन सीमा अपने ही बुने जाल में फंसती हुई नजर आ रही है, जो UP ATS की नजरों में आ चुकी है. वहीं अब सवाल यह भी है कि पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का आखिर क्या होगा, क्या वह आने वाले दिनों में भी भारत में सचिन के साख रहेगी या उसे बच्चों समेत पाकिस्तान वापस भेज दिया जाएगा? इस विषय में दोनों देशों में काफी चर्चाएं हो रही हैं. 

इसके अलावा नेपाल में सीमा से जुड़े ऐसे कई राज़ सामने आयें हैं जिनसे शक और भी ज्यादा गहरा गया है, यही नहीं इस कारण सीमा की प्रेम कहानी पूरी तरह से फर्जी लग रही है. जैसे सीमा ने अपना फोन तोड़ दिया, मैसेज डिलीट कर दिए, उसके भाई और चाचा का पाकिस्तान फौज से जुड़ा होना, उसका पासपोर्ट, सीमा के 5वीं पास होने के बावजूद बढ़िया अंग्रेजी बोलना, धारा प्रवाह हिंदी बोलना, कंप्यूटर की एक्सपर्ट यह सभी कुछ इशारा करता है कि कुछ तो वाकई में गड़बड़ है. सवाल यह भी है कि क्या एक लॉयर मिडिल क्लास पाकिस्तानी महिला अपने दम पर इतना सब कुछ कैसे कर सकती है.
 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो