Seema Haider: भारत-नेपाल बॉर्डर पर तैनात दो जवान सस्पेंड, सीमा के अवैध प्रवेश वाले दिन कर रहे थे ड्यूटी

सशस्त्र सीमा बल की 43वीं बटालियन के इंस्पेक्टर सुजीत कुमार वर्मा और हेड कांस्टेबल चंद्र कमल को सस्पेंड कर दिया गया है. 

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

पाकिस्तान से सऊदी अरब होते हुए नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की वजह से अब भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस मामले में भारत-नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात SSB ने अपने एक इंस्पेक्टर और एक जवान को निलंबित कर दिया है. उन पर यह कार्यवाही बॉर्डर पर आने जाने वाले लोगों की जांच में लापरवाही करने के चलते की गई. 

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया की सशस्त्र सीमा बल की 43वीं बटालियन के इंस्पेक्टर सुजीत कुमार वर्मा और हेड कांस्टेबल चंद्र कमल को सस्पेंड कर दिया गया है. 

बताया जा रहा है कि जिस दिन सीमा हैदर ने भारत में प्रवेश किया उस दिन भारत-नेपाल सीमा पर इन्हीं दोनों की तैनाती थी. इसी के साथ सीमा हैदर पर चल रही जांच का दायरा भी अब बढ़ा दिया गया है.

कहा जा रहा है कि जब तक सीमा हैदर मामले की पूरी जांच नहीं हो जाती तब तक यह जवान सस्पेंड रहेंगे. 

हालांकि कुछ रिपोर्टर्स या भी कहती हैं कि भारत नेपाल सीमा पर आने जाने वाले सभी लोगों की जांच कर पाना बहुत मुश्किल काम है. यह एक खुली सीमा है और दोनों देशों के नागरिक बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं.

calender
04 August 2023, 02:11 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो