पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर सचिन के बच्चे को देंगी जन्म, पहले पति ने वकील किया हायर
Seema Haider : पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर सचिन मीणा की पहली संतान को जन्म देने वाली हैं. वहीं गुलाम हैदर ने भारतीय वकील हायर कर केस लड़ने की तैयारी कर ली है.
पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर प्रेग्नेंट हैं और वह जल्द ही संतान को जन्म देने वाली हैं. मतलब सीमा हैदर और सचिन मीणा दोनों माता-पिता बनने वाले हैं. सीमा हैदर सचिन के पहले बच्चे और खुद की पांचवीं संतान को जन्म देंगी. दोनों ने संतान का नाम भी तय कर लिया है. सीमा हैदर ने बताया कि वह सचिन के बच्चे की मां बनने वाली हैं. एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में सीमा हैदर ने कहा कि वह इसी साल मां बनेंगी.
सीमा और सचिन के मामले की उत्तर प्रदेश पुलिस के एटीएस जांच कर रही है. नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के कुछ सप्ताह बाद जुलाई 2023 में दंपति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. सीमा मई 2023 में अपने 4 बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आई थीं.
गुलाम हैदर लेंगे अपने बच्चे वापस
पाकिस्तान में गुलाम हैदर ने एक पाकिस्तानी यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो सीमा और सचिन के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे, और अपने चारों बच्चों को भारत से वापस लाएंगे. गुलाम ने बताया कि कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए हमने भारत में वकील कर लिया है. जल्द ही हमारा केस शुरू हो जाएगा.
नए बच्चे का पिता कौन होगा?
सीमा के पास तलाक का कोई सबूत नहीं है. हालांकि भारतीय कानून के हिसाब से अगर बिना तलाक के सीमा - सचिन लिव-इन-रिलेशनशिप में रहते हैं और इस दौरान उन्हें कोई बच्चा पैदा होता भी है तो उसे नाजायज नहीं माना जाएगा. बच्चे को उसके असल पिता का ही नाम मिलेगा. बच्चे के पिता सचिन होंगे. लेकिन सीमा खुद अवैध प्रवासी हैं और सचिन भारत का नागरिक, इस केस में बच्चे को भी अवैध प्रवासी ही माना जाएगा.
गुलाम हैदर ने हायर किया भारतीय वकील
गुलाम हैदर ने अपने बच्चों को वापस पाने के लिए भारतीय वकील को हायर किया है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, वकील अली मोमिन गुलाम हैदर का केस लड़ेंगे. भारतीय अदालतों में कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए पावर ऑफ अटॉर्नी भेज दी गई है. इस मामले में सीमा-सचिन के वकील एपी सिंह ने कहा कि हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. जब हमें आधिकारिक तौर पर इसके बारे में पता चलेगा, तो हम जवाब देंगे.