वेलेंटाइन डे' पर भेजें अपने पार्टनर को 10 रोंमाटिक और खूबसूरत शायरी

आज प्यार के सप्ताह का आखिरी दिन वेलेंटाइन डे के तौर पर दुनियाभर में मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार अपने पसंदीदा इंसान से करते हैं. इस दिन को खास बनाना चहाते हैं तो उन्हें भेजें ये प्यार भरे संदेश.

Ayushi Chauhan
Edited By: Ayushi Chauhan

Happy Valentine Day 2024: आज के दिन हर कोई अपने प्यार का इजहार करता है. इस पूरे सप्ताह  रोज डे, हग डे, प्रपोज़ डे से लेकर प्रोमिस डे तक को कपल्स सैलिब्रेट करते हैं वैलेंटाइन डे को रोमांटिक अंदाज में मनाने के लिए आप भी अपने पार्टनर को खूबसूरत शायरी भेजना चाहते हैं तो इस तरीके से संदेश भेज सकते हैं.

1) दिल ये मेरा तेरे

दिल जा मिला है
रब से जिसको मांगा
तू वो सिला है

2) इश्क में बहुत सी राहें मुश्किल होती हैं,
वैलेंटाइन डे पर तेरे संग हर कठिनाइ आसान बनानी है।

3) कागज भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
ये दिल तो आपके पास है।

4) दिल की बातें बयां करना मुश्किल है,
वैलेंटाइन डे पर कर रहा हूं इजहार ए मुहब्बत।

5) दिल से दिल तक, तेरे इश्क में हूं बसा,
वैलेंटाइन डे के इस मौसम में, तेरा ही साथ चाहिए कसा।

6) करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले. 

7) मुझे अब सुबह-शाम रहता है आपका ही ख्याल
दुआओं की तरह मिला है आपका साथ मुझे
अब न कोई शिकवा और ना ही कोई शिकायत है खुदा से
आपको पाकर खुशियों से भर गया है

8) वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना.

9) गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती है

10) वो पूछते है हमें 
क्या हुआ है तुम्हें ? 
अब उन्हें कैसे बताये ?
उन्हीं से मोहब्बत हुई है

calender
14 February 2024, 08:25 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो