Independence Day: 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था. 15 अगस्त को अपनी आजादी का जश्न मनाया जाता है, भारत के लोगों के लिए स्वतंत्रता दिवस एक त्योहार है. इस दिन हमको गुलामी से आज़ादी मिली थी. इस खुशी को हम आपस में बांटते हैं, जिसके लिए एक दूसरे को बधाईयां भेजते हैं. आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ ऐसे ही संदेश जो आप अपने दोस्तों के भेज कर आज़ादी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान का है.
2- फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर
हम उनको सलाम करते हैं.
3- आजादी की कभी शाम न होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे,
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की
रगों में तब तक भारत मां का आंचल नीलाम ना होने देंगे.
4- चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें.
5- कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती है हिफ़ाजत मुल्क की
कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर देख लेना.
6- ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
7- दें सलामी इस तिरंगे को जिससे हमारी शान है;
सिर हमेशा ऊंचा रहे इसका, इसमें बसती हमारी जान है.
8- ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्मं वतन का बस जियो वतन के नाम पर.
9- लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमां पर
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान
कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर.
First Updated : Monday, 14 August 2023