बांग्लादेश मत जाना! फिर भड़की हिंसा में कई मौत क्या बोला भारत

Violence In Bangladesh: कुछ दिन माहौल शांत रहने के बाद बांग्लादेश में एक बार फिर हालात बिगड़ चुके हैं. ताजा विरोध प्रदर्शन में 90 से अधिक लोगों की जान चली गई है. कई पुलिस अधिकारी और दर्जनों लोग घायल हैं. पड़ोस में बिगड़ते हालातों को लेकर भारत भी चिंता में आ गया है. इंडिया ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी के साथ ही हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

calender

Violence In Bangladesh: भारत का पड़ोसी एक बार फिर हिंसा का शिकार हो गया है. इसमें 90 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. कई पुलिस अधिकारियों समेत आम नागरिक घायल बताए जा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बीच प्रधानमंत्री शेख हसीने के इस्तीफे की मांग उठने लगी है. वहीं बांग्लादेश की हिंसा से भारत भी चिंता में आ गया है. इंडिया की ओर से अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.

बता दें कोटा विवाद को लेकर पिछले महीने भी बांग्लादेश में छात्रों का विरोध प्रदर्शन हुआ था. इसमें 200 लोग मारे गए थे. इसमें आम लोगों के साथ ही पुलिसकर्मी और नेता शामिल थे. यूनिसेफ के अनुसार इस हिंसा में 32 बच्चों की मौत हुई थी. अब एक बार फिर देश हिंसा की आग में झुलस रहा है.

भारत सरकार ने दी एडवाइजरी

केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक बांग्लादेश की यात्रा से बचने की सलाह दी है. इसके साथ बांग्लादेश में भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने के लिए कहा है. विदेश मंत्रालय ने रविवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा है कि वर्तमान घटनाक्रम को देखते हुए भारतीय नागरिकों को बांग्लादेश की यात्रा पर नहीं जाना चाहिए. अगर वहां पहले से कोई है तो उसे अलर्ट हो जाना चाहिए. 

हेलिफलाइन नंबर किए गए जारी

बांग्लादेश में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने के साथ ही किसी भी समस्या के लिए उच्चायोग से संपर्क रने के लिए कहा गया है. इस संबंध में  भारतीय उच्चायोग के आपातकालीन फोन नंबर जारी किए हैं. आप 8801958383679, 8801958383680, 8801937400591 के माध्यम से संपर्क में रह सकते हैं.

रविवार को राजधानी ढाका समेत कई शहरों में हिंसा बढ़ गई. इसमें 90 से अधिक लोगों की मौत अभी तक रिकॉर्ड की जा चुकी है. प्रदर्शनकारी छात्रों, पुलिस और सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच कई झड़पें हुई हैं. देश के कई हिस्सों से प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग उठने लगी है.


First Updated : Monday, 05 August 2024