दिल्ली में पड़ने लगी है कड़ाके की ठंड, तेज हवाओं के साथ येलो ALERT जारी
दिल्ली में नया साल कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के आगोश में दस्तक देगा. मौसम विभाग ने बुधवार सुबह और रात को धुंध और घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है. तापमान अधिकतम 17 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री तक गिर सकता है.
Delhi Weather Today: दिल्ली में नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के साथ होने जा रही है. मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार को सुबह और रात के समय स्मॉग और घने कोहरे की संभावना है. तेज हवाओं के कारण ठंड और ज्यादा महसूस होगी. अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है.
सोमवार को भी ठंड ने किया बेहाल
आपको बता दें कि सोमवार को दिल्लीवासियों ने दिन भर ठिठुरन भरी ठंड का सामना किया. हालांकि दिन में हल्की धूप निकली, लेकिन इससे गलन में कोई खास कमी नहीं आई. दिल्ली के कई हिस्सों में कोल्ड डे और गंभीर कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. कोहरे की वजह से सुबह दृश्यता का स्तर केवल 600 मीटर तक सीमित रहा.
क्या होती है कोल्ड डे की स्थिति?
वहीं आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, यदि अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री से 6.4 डिग्री कम हो और न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री या उससे नीचे हो, तो इसे कोल्ड डे माना जाता है. वहीं, यदि अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री से भी नीचे गिरता है, तो यह गंभीर कोल्ड डे की श्रेणी में आता है. सोमवार को रिज क्षेत्र और आयानगर में कोल्ड डे, जबकि पालम, नरेला और पूसा में गंभीर कोल्ड डे जैसी स्थिति रही.
तेज हवाओं के साथ यलो अलर्ट
बता दें कि बुधवार को 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. हालांकि आसमान साफ रहेगा, लेकिन हवाओं के कारण ठंड और बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने इस दौरान यलो अलर्ट जारी किया है.
अधिकतम और न्यूनतम तापमान के आंकड़े
- सफदरजंग: अधिकतम 15.0 (-5.4), न्यूनतम 10.3 (3.5)
- पालम: अधिकतम 13.0 (-7.4), न्यूनतम 8.6 (1.0)
- आया नगर: अधिकतम 14.2 (-5.1), न्यूनतम 9.4 (3.0)
तापमान और वर्षा ने बनाए रिकॉर्ड
इसके अलावा आपको बता दें कि इस दिसंबर में तापमान ने भी रिकॉर्ड कायम किया. औसत अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री रहा, जो तीन वर्षों में सबसे कम है. वहीं, औसत न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री दर्ज हुआ, जो 2022 के बाद सबसे कम है.