दिल्ली में कड़ाके की ठंड, 3 दिन तक रहेगा अलर्ट, आज इन इलाकों में बारिश

Weather Update: पहाड़ों में शीत लहर चल रही है, जिस वजह से मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान में आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Weather Update: इस साल कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में तापमान तेजी से गिर रहा है. दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्से अब कड़ी ठंड की चपेट में हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन और कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. दिल्ली एनसीआर में लोग ठंड और कोहरे का सामना कर रहे हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.2 डिग्री कम है. वहीं अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है. 18 दिसंबर को दिल्ली में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली में 18 से 20 दिसंबर तक येलो अलर्ट जारी किया गया है, क्योंकि धुंध और कोहरा जारी रहेगा.

शीतलहर का असर बढ़ेगा

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, 18 दिसंबर को हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा, जिससे शीतलहर का असर बढ़ेगा और तापमान गिर जाएगा. बिहार में ठंड का असर लगातार बना हुआ है, हालांकि पिछले कुछ दिनों से तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री ऊपर रहा है.

ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग ने राज्य के चार जिलों के निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में शीतलहर के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 17 दिसंबर को कुकुमसेरी में तापमान -4.6 डिग्री, मनाली में -2.1 डिग्री, हमीरपुर में -1.3 डिग्री, सुंदरनगर में -0.5 डिग्री, ऊना में -0.4 डिग्री और बिलासपुर में -2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भी ठंड

राजस्थान में शीतलहर का दौर जारी है. करौली में 1.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. पंजाब में फरीदकोट सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. अमृतसर में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस था, और लुधियाना तथा पटियाला में 4.8 डिग्री सेल्सियस.

कश्मीर में कड़ाके की ठंड

कश्मीर में शीतलहर और भी बढ़ गई है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से -5.3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. ओडिशा के 13 शहरों में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. कंधमाल जिले का जी उदयगिरि सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान -4.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते के लिए तमिलनाडु के तट और आसपास के क्षेत्रों में तूफान की संभावना जताई है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. 19 दिसंबर को उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश तट पर तेज हवाएं चलने की संभावना है.

calender
18 December 2024, 08:00 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो