Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना ने न केवल पूरे इलाके में सनसनी फैलाई बल्कि सोशल मीडिया पर भी बहस छेड़ दी. बेटी ने अपनी हत्या से पहले एक वीडियो जारी कर परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे.
सोशल मीडिया पर वीडियो में लगाए गंभीर आरोप
आपको बता दें कि मृतका तनु ने अपनी हत्या से कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर 52 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में उसने अपने परिवार पर उसकी मर्जी के खिलाफ शादी कराने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया. तनु ने कहा, ''मैं विक्की से शादी करना चाहती हूं. मेरा परिवार पहले मान गया था लेकिन अब वे मना कर रहे हैं. मुझे रोज पीटा जाता है और जान से मारने की धमकी दी जाती है. अगर मुझे कुछ होता है तो इसके लिए मेरा परिवार जिम्मेदार होगा.''
पंचायत में विवाद और तनु की हत्या
वहीं आपको बता दें कि मंगलवार रात ग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके में यह घटना हुई. पुलिस ने तनु के वायरल वीडियो के बाद उसके घर पहुंचकर मामले को सुलझाने की कोशिश की. पंचायत में तनु ने घर पर रहने से इनकार किया और वन स्टॉप सेंटर जाने की मांग की. हालांकि, पिता महेश गुर्जर ने तनु से अकेले में बात करने की इच्छा जताई. बता दें कि इसके तुरंत बाद, महेश ने तनु के सीने में देसी कट्टे से गोली मार दी. चचेरे भाई राहुल ने भी उसके माथे और गले में गोलियां दागीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पिता गिरफ्तार, आरोपी भाई फरार
इसके अलावा आपको बता दें कि घटना के बाद, पुलिस ने महेश को गिरफ्तार कर लिया और हथियार जब्त कर लिया. हालांकि, राहुल फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि तनु की शादी 18 जनवरी को होने वाली थी. फिलहाल, पुलिस तनु के सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जांच कर रही है. First Updated : Wednesday, 15 January 2025