चांद की ओट में छिपा शनि, 18 साल बाद आधी रात को दिखा अद्भुत नजारा

Shani Chandra Grahan: 24 जुलाई की रात को शनि चंद्र ग्रहण हुआ. इसमें शनि, चांद की ओट में छिप गया. इसे देशभर में कई स्थानों से खुली आंखों से देखा गया. ये ग्रहण मध्यरात्रि 1.30 बजे से शुरू हुआ और 45 मिनट बाद यानी 1:45 बजे तक चंद्रमा ने शनि को पूरी तरह से ढक लिया. इसके 25 मिनट बाद यानी करीब 2:25 बजे शनि, चांद के पीछे से निकलते हुए नजर आना शुरू हुआ.

JBT Desk
JBT Desk

Shani Chandra Grahan: आज रात में जब आप सो रहे थे तो आकाश में एक बड़ी खगोलीय घटना घटी. करीब 18 साल बाद इसे भारत में देखा गया. दिल्ली और कोलकाता से इसके विजुअल भी आए हैं. 24-25 जुलाई की रात को शनि पूरी तरह से चांद की ओट में छिप गया. रात करीब 1.30 बजे ये ग्रहण शुरू हुआ और 1:45 बजे तक चांद ने शनि को पूरी तरह से ढक लिया. इसके बाद  2:25 बजे के आसपास शनि, चांद के पीछे से निकलते हुए नजर आना शुरू हुआ.

शनि का चंद्र ग्रहण भारत के कई हिस्सों में दिखाई दिया. यह अद्भुत घटना 18 साल बाद घटी है. शनि चंद्र ग्रहण की अद्भुत तस्वीरें दिल्ली और कोलकाता से सामने आई हैं. इसे वैज्ञानिक लूनर ऑकल्टेशन ऑफ सैटर्न कह रहे हैं. इसमें देखा गया कि शनि चांद की ओट में छिप गया था.

दिल्ली से आई तस्वीर

देश की राजधानी दिल्ली में इस ग्रहण को देखा गया. इस दौरान कई लोग अपने घरों से बाहर इसे देखने के लिए निकले और इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया. इंडिया गेट से ली गई तस्वीर में ग्रहण साफ तौर पर देखा जा सकता है.

कोलकाता की तस्वीरें

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से भी शनि चंद्र ग्रहण को साफ तौर पर देखा गया. इसे भी कई लोगों ने अपने कैमरों में कैद किया. इस ग्रहण की साफ तस्वीर अब जमकर वायरल हो रही हैं.

क्या होता है ग्रहण?

वैज्ञानिकों ने बताया कि शनि का चंद्र ग्रहण, चांद की ओट में शनि को छिप जाने से होता है. चंद्रमा के पीछे से शनि के छल्ले बस नजर आते हैं. आमतौर पर चंद्र ग्रहण सूर्य ग्रहण देखने को मिलती रहती हैं लेकिन ऐसी घटना अद्भुत होती है. बीती रात हुई ये घटना भारत के अलावा पड़ोसी श्रीलंका, म्यांमार और चीन में भी देखा गया.

calender
25 July 2024, 07:07 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!