राहुल गांधी के समर्थन में आए शंकराचार्य, बोले- उन पर आरोप लगाना अपराध
Rahul Gandhi: लोकसभा में राहुल गांधी के बयान को लेकर देश में सियासत चल रही है. इस बीच शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती उनके समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि हमने पूरा वीडियो सुना है. वो कुछ ऐसा नहीं कह रहे हैं. बयान को तोड़कर आरोप लगाने वाले अपराध कर रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
Rahul Gandhi: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी विवादों में घर गए. 1 जुलाई को उन्होंने सदन में संबोधन दिया. इस दौरान हिंदुओं को लेकर उन्होंने कुछ गंभीर सवाल उठाए. राहुल गांधी सदन में शंकर भगवान की फोटो लेकर पहुंचे थे. इसपर देश में सियासत होने लगी. भाजपा उन्हें लगातार निशाने पर ले रही है. वहीं कांग्रेस पलटवार कर रही है. इस बीच शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का एक बयान आया है जिसमें वो राहुल गांधी का बचाव करते नजर आ रहे हैं. इतनी ही नहीं नेता प्रतिपक्ष का पक्ष लेते हुए उन्होंने आरोप लगाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.
बता दें राहुल गांधी ने लोकसभा में 1 जुलाई को संबोधन दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि जो लोग अपने आप को हिंदू मानते हैं वो 24 घंटे हिंसा और नफरत करते रहते हैं. आप लोग हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सच का साथ देना चाहिए. उनके इसी बयान को लेकर विवाद छाया हुए.
शंकराचार्य ने किया समर्थन
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि हमने राहुल गांधी के बयान को निकाला और देखा है. हमने पाया कि उन्होंने कुछ ऐसा कहा ही नहीं जो उनपर आरोप लगाए जा रहे हैं. शंकराचार्य के अनुसार, उन्होंने कहा है कि हिंदू धर्म में हिंसा की स्थान नहीं है. उसके बाद उन्होंने सरकार के पक्ष के लोगों के देखते हुए कहा है कि अगर आप अपने आप को हिंदू कह रहे हैं तो आप हिंदू नहीं है. क्योंकि, आप हिंसा फैलाते हो.
हमने राहुल गांधी का पूरा भाषण सुना। वे साफ कह रहे हैं कि हिंदू धर्म में हिंसा का स्थान नहीं है।
— Congress (@INCIndia) July 7, 2024
राहुल गांधी कहीं भी हिंदू धर्म के विपरीत बात नहीं कर रहे हैं।
राहुल गांधी के आधे वक्तव्य को फैलाना अपराध है। ऐसा करने वाले को दंडित किया जाना चाहिए।
:- शंकराचार्य स्वामी… pic.twitter.com/pOaRJBn3JU
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि किसी आदमी को उस चीज के लिए आरोपी बना देना जो उसने किया ही नहीं गलत बात है., उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. उनपर गलत आरोप लगाने वाले अपराध कर रहे हैं. उनपर कार्रवाई होनी चाहिए. चाहे वो कोई भी हो.
वीडियो वायरल
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का वीडियो कांग्रेस के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो करीब 1 मिनट 17 सेकंड का है. इसमें वो राहुल गांधी के बयान पर अपनी बात रख रहे हैं. कांग्रेस ने अपने हैंडल पर शंकराचार्य बात को स्पष्ट किया है.