राहुल गांधी के समर्थन में आए शंकराचार्य, बोले- उन पर आरोप लगाना अपराध

Rahul Gandhi: लोकसभा में राहुल गांधी के बयान को लेकर देश में सियासत चल रही है. इस बीच शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती उनके समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि हमने पूरा वीडियो सुना है. वो कुछ ऐसा नहीं कह रहे हैं. बयान को तोड़कर आरोप लगाने वाले अपराध कर रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Rahul Gandhi: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी विवादों में घर गए. 1 जुलाई को उन्होंने सदन में संबोधन दिया. इस दौरान हिंदुओं को लेकर उन्होंने कुछ गंभीर सवाल उठाए. राहुल गांधी सदन में शंकर भगवान की फोटो लेकर पहुंचे थे. इसपर देश में सियासत होने लगी. भाजपा उन्हें लगातार निशाने पर ले रही है. वहीं कांग्रेस पलटवार कर रही है. इस बीच शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का एक बयान आया है जिसमें वो राहुल गांधी का बचाव करते नजर आ रहे हैं. इतनी ही नहीं नेता प्रतिपक्ष का पक्ष लेते हुए उन्होंने आरोप लगाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

बता दें राहुल गांधी ने लोकसभा में 1 जुलाई को संबोधन दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि जो लोग अपने आप को हिंदू मानते हैं वो 24 घंटे हिंसा और नफरत करते रहते हैं. आप लोग हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सच का साथ देना चाहिए. उनके इसी बयान को लेकर विवाद छाया हुए.

शंकराचार्य ने किया समर्थन

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि हमने राहुल गांधी के बयान को निकाला और देखा है. हमने पाया कि उन्होंने कुछ ऐसा कहा ही नहीं जो उनपर आरोप लगाए जा रहे हैं. शंकराचार्य के अनुसार, उन्होंने कहा है कि हिंदू धर्म में हिंसा की स्थान नहीं है. उसके बाद उन्होंने सरकार के पक्ष के लोगों के देखते हुए कहा है कि अगर आप अपने आप को हिंदू कह रहे हैं तो आप हिंदू नहीं है. क्योंकि, आप हिंसा फैलाते हो.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि किसी आदमी को उस चीज के लिए आरोपी बना देना जो उसने किया ही नहीं गलत बात है., उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. उनपर गलत आरोप लगाने वाले अपराध कर रहे हैं. उनपर कार्रवाई होनी चाहिए. चाहे वो कोई भी हो.

वीडियो वायरल

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का वीडियो कांग्रेस के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो करीब 1 मिनट 17 सेकंड का है. इसमें वो राहुल गांधी के बयान पर अपनी बात रख रहे हैं. कांग्रेस ने अपने हैंडल पर शंकराचार्य बात को स्पष्ट किया है.

calender
08 July 2024, 02:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो