PM Modi से मिलने पहुंचे शरद पवार, कई मुद्दों पर हुई चर्चा; सियासी गलियारों में हलचल तेज

Political: एनसीपी (सपा) प्रमुख और राज्यसभा सांसद शरद पवार ने बुधवार (18 दिसंबर) को दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान पवार ने पीएम के सामने अनार किसानों का मुद्दा उठाया.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Sharad Pawar Meets PM Modi: एनसीपी (एसपी) प्रमुख और राज्यसभा सांसद शरद पवार ने बुधवार, 18 दिसंबर को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के अनार किसानों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया. शरद पवार ने मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने पीएम मोदी से अनार किसानों की समस्याओं पर चर्चा की. सूत्रों के अनुसार, इस दौरान पवार के साथ सतारा के दो किसान भी मौजूद थे, जिन्होंने प्रधानमंत्री को अनार का तोहफा भेंट किया.

महाराष्ट्र की राजनीति पर चर्चा से इनकार

वहीं आपको बता दें कि मुलाकात के बाद जब पवार से पूछा गया कि क्या महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि इस विषय पर कोई बातचीत नहीं हुई. 

वन नेशन, वन इलेक्शन पर एनसीपी का रुख

बता दें कि शरद पवार की पीएम मोदी से मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष और भाजपा के बीच तीखे बयान सामने आए थे. इस बीच, एनसीपी (एसपी) ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल का विरोध किया है. पार्टी सांसद सुप्रिया सुले ने इसे फेडरलिज्म के खिलाफ बताते हुए बिल को वापस लेने या जेपीसी को भेजने की मांग की.

राजनीतिक अटकलें तेज

इसके अलावा आपको बता दें कि पार्टी सूत्रों के मुताबिक, शीतकालीन सत्र के दौरान पवार और पीएम मोदी की मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा को और गर्म कर दिया है. महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के घटक दल कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के साथ एनसीपी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, इस बैठक के निहितार्थ पर राजनीतिक विश्लेषक अपनी राय दे रहे हैं.

calender
18 December 2024, 12:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो