वॉटसएप पर शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी
एनसीपी प्रमुख शरद पवार को शनिवार सुबह जान से मारने की धमकी मिली जिसके बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में गर्माहट आ गई।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार को जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी पवार को व्हाट्सएप अकाउंट पर दी गई। धमकी मिलने के बाद सुप्रिया सुले समेत एनसीपी के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और मामले पर संज्ञान लेने को कहा। धमकी में कहा गया है की तुम्हारा हश्र 'दाभोलकर' जैसा होगा।
पवार को यह धमकी 'पॉलिटिक्स ऑफ महाराष्ट्र' नाम के एक अकाउंट से दी गई। धमकी मिलने के बाद एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने मुंमबई पुलिस कमिश्नर से कार्रवाई की मांग की ओर पवार की सुरक्षा पर चिंता जाहिर की। आज महाराष्ट्र में एनसीपी की तरफ से जेल भरो आंदोलन चलाया जा रहा है और ऐसे में पवार को मिली इस धमकी के बहुत बड़े मायने हो सकते हैं।
#WATCH शरद पवार के नाम से मेरे व्हाट्सएप पर संदेश आया है। उन्हें एक वेबसाइट से धमकी दी गई है और साथ ही संबंधित अकाउंट से भी ऐसे ही संदेश आए हैं। मैं यहां न्याय मांगने आई हूं। मेरी केंद्रीय गृह मंत्री और महाराष्ट्र के गृह मंत्री से मांग है कि ये जो गंदी राजनीति हो रही है, वो… pic.twitter.com/UPh3kTdcJq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2023
अगर पवार को कुछ हुआ तो गृहमंत्री होंगे जिम्मेदार
एनसीपी से सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा अगर उनके पिता को कुछ हुआ तो इसके लिए देश और प्रदेश के गृहमंत्री पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे। सुप्रिया सुले ने कहा कि राजनीति में मतभेद तो होते ही रहते हैं लेकिन इतनी नफरत फैलाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे पुलिस आयुक्त से न्याय की गुहार लगाने आई हैं।