Women Reservation Bill: महिला आरक्षण पर शरद पवार ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- शायद उनको मालूम नहीं..

Women Reservation Bill: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने कहा, ''साल 1993 में हमने महिलाओं को आरक्षण दिया था. महाराष्ट्र देश में पहला राज्य था जिसने महिलाओं को आरक्षण दिया.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Women Reservation Bill: सदन के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा से महिला आरक्षण बिल पारित हो चुका है. जिसके बाद से विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों के बीच क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है. इस बीच राजस्थान के जयपुर में पीएम मोदी ने महिला आरक्षण को लेकर विपक्ष पर कटाक्ष किया. जिसके बाद प्रधानमंत्री के बयान पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार ने मंगलवार, (26 सितंबर) को पलटवार किया.

इस दौरान महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने कहा,  ''साल 1993 में हमने महिलाओं को आरक्षण दिया था. महाराष्ट्र देश में पहला राज्य था जिसने महिलाओं को आरक्षण दिया. शायद ये बात पीएम नरेंद्र मोदी को मालूम नहीं है.'' दरअसल पीएम मोदी ने सोमवार, (25 सितंबऱ) को दावा किया था कि विपक्षी दलों ने महिला आरक्षण बिल का आपके (महिलाओं) के दबाव में समर्थन किया है. 

महिला आरक्षण बिल का सभी ने किया समर्थन- शरद पवार 

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने आगे कहा, ''कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये कहा कि संसद में महिला आरक्षण का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. संसद के दो सदस्यों को छोड़ दिया जाए तो बाकी किसी ने भी महिला आरक्षण बिल का विरोध नही किया. हमारा एक सुझाव और मांग थी कि संविधान संशोधन के दौरान ओबीसी को भी इसमें मौका दिया जाना चाहिए.'' 

'सेना में महिलाओं को दिया आरक्षण'

महिला आरक्षण पर बात करते हुए शरद पवार ने बताया कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार के दौरान 73वें संविधान संशोधन के बाद स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत कोटा प्रदान किया गया था. जब मैं रक्षा मंत्री था तो तब सेना, नौसेना और वायुसेना में महिलाओं को 11 प्रतिशत आरक्षण दिया गया था. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पीएम मोदी को इस संबंध में ठीक से जानकारी नहीं दी गई. इस कारण उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ ऐसे बयान दिए. 

कांग्रेस को लेकर पीएम मोदी ने दिया था बयान

आपको बता दें कि राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस और उसके नए घमंडिया गठबंधन ने संसद में महिला आरक्षण विधेयक का दबाव में समर्थन किया क्योंकि इनके पास कोई रास्ता नहीं था. गौरतलब हो कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, एनसीपी और टीएमसी सहित 28 दलों वाला विपक्षी गठबंधन का नाम 'इंडिया' है. इसी को पीएम मोदी घमंडिया गठबंधन कहते हैं. 
 

calender
26 September 2023, 06:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो