शरद पावर ने किया पूरे महाराष्ट्र में रैलियां निकालने का फ्यूचर प्लान, जीतेंगे पब्लिक का दिल

मुंबई में एक तरफ कांग्रेस पार्टी कि NCP पर कब्जे की जंग कानूनी तौर पर लड़ी जा रही है. वहीं दूसरी शरद पवार इस लड़ाई को अपने अलग ही अंदाज के साथ लड़ रहे है.

calender

मुंबई में अजित पावर सहित कई एनसीपी विधायकों के भाजपा के साथ हाथ मिलाने के फैसले ने बहुत से लोगों को चौंका दिया है. लेकिन पर्दे के पीछे इसे लेकर कई महीने से रणनीति बनाई जा रही है. अजित पवार खेमे की पार्टी तोड़ने की तीसरी बार कोशिश की गई है. जानकारियों के मुताबिक बताया जा रहा है कि शरद पवार ने अजित पावर के साथ NCP के कई नेताओं से संपर्क किया है. इसके साथ ही शरद पवार ने फ्यूचर प्लान पूरे महाराष्ट्र में रैलियां करने का है.

शरद पवार अपनी पहली सभा भतीजे अजित के साथ दिलीप वलसे पाटिल के क्षेत्र शिवनेरी में करने वाले हैं. शरद पवार भले ही विधानसभा अध्यक्ष और चुनाव आयोग चिट्ठियां भेज रहा हो, लेकिन एनसीपी सुप्रीमों ने साफ कर दिया है कि वह पब्लिक के बीच जाकर उन सभी लोगों का भरोसा जीतेंगे.

आज नया ऑफिस खोलने का किया दावा

इसके साथ ही अजीत पवार ने आज से नया ऑफिस खोलने का दावा किया है. जिसके चलते उनके चाचा शरह पावर ने रणनीति बना ली है. चाचा पवार अब भतीजे पवार के करीबियों के अखाड़े में दंगल की तैयारी कर रहे है. साथ ही शरद पावर ने एलान किया है कि वह अब महाराष्ट्र के लोगों के पास जाकर पूरे प्रदेश में दौरा करेंगे.

1988 में पार्टी टूटने का सुनाया शरद पावर ने किस्सा

शरद पवार का कहना है कि 1988 में मेरी पार्टी री स्ट्रेंथ 69 थी. मैं किसी काम के चलते एक महीने के लिए विदेश गया था. जब मैं वहां से आय़ा तो 5 लोग पार्टी छोड़कर जा चुके थे. लेकिन मुझे इस बात की कोई टेंशन नहीं थी. क्योंकि मैने महाराष्ट्र में घूम-घूम कर एक अलग माहौल पैदा कर लिया . जो लोग पार्टी को छोड़कर गए थे उनमें से 3 लोग हार गए. First Updated : Tuesday, 04 July 2023