Congress: शशि थरूर ने की G-20 शिखर सम्मेलन में भारत की तारीफ, कहा- यह पल गर्व का क्षण

शशि थरूर ने कहा कि, बहुत अच्छा अमिताभ कांत! ऐसा लगता है कि जब तुमने आईएएस का ऑप्शन चुना तो आईएफएस ने एक अच्छा राजनयिक खो दिया.

Akshay Singh
Akshay Singh

G20 Summit 2023: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत की स्थिति को लेकर तारीफ की है. इसी के साथ शनिवार को यूक्रेन युद्ध पर गुट के रुख को जी-20 को संयुक्त रूप से आपसी आम सहमति के साथ चीन और रूस को विश्वास में लेने के लिए अमिकांत की प्रशंसा की. शशि थरूर ने अपने X पर लिखा कि यह भारत के लिए गर्व का क्षण है. 

Shsahi Thoroor tweet Photo
Shsahi Thoroor tweet Photo Internet Media

अमिताभ कांत की शशि थरूर ने की तारीफ 

शशि थरूर ने कहा कि, बहुत अच्छा अमिताभ कांत! ऐसा लगता है कि जब तुमने आईएएस का ऑप्शन चुना तो आईएफएस ने एक अच्छा राजनयिक खो दिया. बता दें कि केरला कैडर के 1980 बैच के आईएएस ऑफिसर ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध पर विभाजित जी-20 नेताओं की संयुक्त घोषणा पत्र सुनिश्चित करने के लिए लगातार 200 घंटे की बातचीत की आवश्यकता थी. इसके लिए कई दौर की बातचीत का परिणाम (विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के साथ युद्ध के आर्थिक प्रभाव के बारे में चर्चा से लेकर रूस और चीन के साथ द्विपक्षीय बैठकों तक) थी, लेकिन इसको शुक्रवार देर रात तक सुलझा लिया गया. 

जी-20 पर दवाब डालकर संयुक्त घोषणा पत्र पटल पर लेकर आए 

नीति आयोग के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि प्रमुख चीज शेरपाओं के साथ साझेदारी में काम करना था और यह उभरते हुए बाजारों का नतीजा था. जिसने जी-20 देशों पर दवाब डाला और एक पटल पर लाया गया. शेरपा ने कहा कि 200 घंटों की लंबी बातचीत के बाद इसपर आम सहमति बनी. बाली पैराग्राफ टूट गया था, लेकिन पिछले नौ महीने में लगातार संघर्ष के बाद एक बैठक में, मैंने एक प्लेन स्क्रीन लिया और 15 बुनियादी मुद्दों का सिद्धांत रखा. इसमें सभी 15 शेरपा शामिल हुए और एक मसौदा तैयार करने के बाद हमें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि हम आम सहमति तक पहुंचेंगे. पहले लोग निराशा थे कि यूक्रेन-रूस युद्ध में कुछ आम सहमति बन सकती है क्या? क्योंकि दुनिया के बहुपक्षीय मंच इसको सहमति नहीं दे पाए थे. 

calender
10 September 2023, 11:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो