Israel Hamas War: इजराइल हमास युद्ध पर शशि थरूर ने कर दी दो तरफ की बात, इजराइल पर हमले की निंदा लेकिन फिलिस्तीन...
Israel Hamas War: क ओर इजराइल और हमास के बीच मैदानी जंग जारी है वहीं दूसरी तरफ भारत के अंदर इसको लेकर राजनीतिक जंग भी छिड़ चुकी है.
Israel Hamas War: इजराइल हमास की जंग चालू हुए चार दिन हो गए हैं लेकिन इन्हीं चार दिनों में इजराइल ने गाजा पट्टी में पल रहे हमास के आतंकियों की कमर तोड़ दी है. इस युद्ध में भारत सरकार ने इजराइल पर हुए हमले की निंदा की और पीएम मोदी ने इजराइली पीएम से फोन पर बात भी की है. जहां एक ओर इजराइल और हमास के बीच मैदानी जंग जारी है वहीं दूसरी तरफ भारत के अंदर इसको लेकर राजनीतिक जंग भी छिड़ चुकी है. इस मसले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अंग्रेजी के प्रकांड पंडित कहे जाने वाले शशि थरूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
जहां एक तरफ भारत सरकार ने इजराइल का समर्थन किया है वहीं दूसरी तरफ देश के अंदर ही कुछ लोग ऐसे हैं जो सरकार के स्टैंड के खिलाफ जा कर फिलिस्तीन का साथ देने की बात कर रहे हैं. कांग्रेस की तरफ से भी इस मामले में फिलिस्तीन का समर्थन किया जा चुका है.
क्या कहा शशि थरूर ने?
अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर वे इजराइल और हमास के बीच चल रहे जंग पर बयान दिया है. उन्होंने इस मसले पर दो तरह की बातें कह दी हैं. एक ओर जहां थरूर ने इजराइल पर हमास के आतंकी हमले की निंदा की है वहीं दूसरी तरफ उन्होंने फिलिस्तीन का साथ भी दिया है.
थरूर ने की हमास की निंदा
शशि थरूर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा है कि वह इजराइल पर हुए हमास के आतंकियों द्वारा हमले की निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि ये पूरी हिंसा इजराइल पर हमास द्वारा किए गए अचानक हमले से भड़की है. यह एक आतंकवादी अभियान था जो कि इजराइल में छुट्टी वाले दिन किया गया.
थरूर ने आगे कहा कि हमास की आतंकियों ने संगीत समारोह में भाग ले रहे निर्दोष नागरिकों, बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं को मार डाला. हमास के कृत्य पर किसी भी सफाई को स्वीकार करना असंभव है और मैं खुद इसकी निंदा करता हूं.
स्पष्ट किया कांग्रेस का स्टैंड
थरूर कांग्रेस की स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए और परंपरागत रूप से भारत के लिए, स्थिति बहुत स्पष्ट है. हम चाहते हैं कि इजरायली और फिलिस्तीनी दोनों सुरक्षित सीमाओं और परिस्थितियों के पीछे शांति और सम्मान से रहें. उन्होंने आगे कहा कि किसी को भी किसी भी समय अपने जीवन के लिए डर न हो. थरूर ने कहा कि दोनों पक्षों में मरने वालों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. हम चाहते हैं कि ये हिंसा रुके और शांति बहाल की जाए.