तमिलनाडु की सियासी गलियारों में इन दिनों मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) के बेटे उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाया जाने की खूब चर्चा हो रही है. भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने डीएमके द्वारा उदयनिधि स्टालिन को तमिलनाडु का उपमुख्यमंत्री नियुक्त किए जाने के बाद इंडिया ब्लॉक की वंशवादी राजनीति की आलोचना की है. उन्होंने उन्हें एक प्राइवेट लिमिटेड 'परिवारिक कंपनी' कहा और उन पर केवल परिवार पहले और राष्ट्र पहले पर ध्यान केंद्रित करने का आरोप लगाया है.
शहजाद पूनावाला ने कहा, 'एक बात बहुत साफ है. ये पार्टियां परिवार की हैं, परिवार के लिए हैं और परिवार द्वारा हैं. वे केवल परिवार पहले पर ध्यान केंद्रित करते हैं, राष्ट्र पहले पर नहीं. वे एक प्राइवेट लिमिटेड 'पारिवारिक कंपनी' हैं. उन्होंने आगे कहा कि पूरा इंडिया गठबंधन ऐसा ही है, उनके दो स्तंभ 'भ्रष्टाचार' और 'परिवार' है.
शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि इंडिया ब्लॉक के सदस्यों को दूसरों के बेटे-बेटियों की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने आगे कहा, 'लालू तेजस्वी चाहते हैं, सोनिया राहुल चाहती हैं, शरद पवार सुप्रिया चाहते हैं, एमके स्टालिन उदयनिधि चाहते हैं, मुलायम सिंह अखिलेश चाहते हैं और ममता बनर्जी अभिषेक चाहती हैं. पुत्र-उन्नति के लिए वे अपनी पार्टी और दूसरों के बेटे-बेटियों को भी सूर्यास्त की ओर ले जा रहे हैं. उन्हें भारत के बेटे-बेटियों की इतनी परवाह नहीं है, जितनी मोदीजी करते हैं.'
शहजाद पूनावाला ने कहा, 'सवाल यह है कि उदयनिधि स्टालिन को क्यों बढ़ावा दिया जा रहा है? सनातन के उन्मूलन पर उनके बयानों के कारण या क्योंकि उन्होंने सनातन की तुलना बीमारी से की थी? राहुल गांधी को जवाब देना होगा क्योंकि वह भी इस DMK कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा हैं. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि 'पुत्रोत्पादन' नीति के कारण और परिवार वाद के कारण पार्टी का सूर्यास्त हो रहा है.
तमिलनाडु बीजेपी के उपाध्यक्ष नारायण तिरुपति ने भी राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि को डिप्टी सीएम बनाने को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हम इससे इनकार नहीं करते हैं कि मंत्री या मुख्यमंत्री नियुक्ति करना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है लेकिन उदयनिधि स्टालिन में डिप्टी सीएम बनना तो दूर मंत्री बनने के लिए भी परिपक्व नहीं है. उन्होंने उदयनिधि के सनातन पर दिए गए विवादित बयान का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति को तो डिप्टी सीएम बनाया जाना तमिलनाडु सरकार की बात है.
बता दें कि, बीते दिन तमिलनाडु मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने बेटे उदायनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की. इसके बाद से ही वो विपक्ष के निशाने पर हैं. उदयनिधि वर्तमान में युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री के रूप में कार्यरत हैं. वह अपनी मौजूदा जिम्मेदारियों के अलावा योजना और विकास का पोर्टफोलियो भी संभालेंगे. फेरबदल में सेंथिल बालाजी को तमिलनाडु कैबिनेट में फिर से शामिल किया गया है. सीएम स्टालिन ने वी सेंथिल बालाजी, डॉ. गोवी चेझियान, आर राजेंद्रन और एसएम नासिर को मंत्रिपरिषद में शामिल करने की सिफारिश की है. First Updated : Sunday, 29 September 2024