Delhi Richest Man: कौन है दिल्ली का सबसे अमीर आदमी, जिसके पास है अंबानी-अडानी के बाद सबसे ज्यादा दौलत

Delhi Richest Man: पिछले दिनों फोर्ब्स द्वारा जारी किए गए भारत के 100 सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट के मुताबिक, साल 2023 में भारत और एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी हैं.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Richest Person of Delhi: पिछले दिनों फोर्ब्स द्वारा जारी किए गए भारत के 100 सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट के मुताबिक, साल 2023 में भारत और एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पास कुल 92 अरब डॉलर की संपत्ति है. वहीं इस लिस्ट में अड़ानी समूह के गौतम अड़ानी दूसरे स्थान पर हैं.

बता दें कि साल 2022 के दौरान गौतम अडानी भारत और एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे. गौरतल है कि जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से ही इनकी कमाई में भारी गिरावट  देखने को मिली. जिसके कारण वह भारत के अमीरों की सूची में खिसकर दूसरे पायदान पर आ गए. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल वह कुल 68 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं. ये तो रही भारत के दो सबसे अमीर व्यक्तियों के नाम. लेकिन क्या आप राजधानी दिल्ली के सबसे अमीर व्यक्ति के बारे में जानते हैं?

दिल्ली के सबसे अमीर व्यक्ति का नाम

तो चलिए आपको बताते है कि आखिर कौन है दिल्ली का सबसे अमीर इंसान और क्या है उनका नाम, बता दें कि दिल्ली के सबसे अमीर व्यक्ति का नाम है शिव नादर, जो न सिर्फ दिल्ली के सबसे अमीर इंसान है, बल्कि भारत के भी तीसरे रिचेस्ट आदमी हैं. इसके साथ ही वह दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 55वें नंबर पर हैं. अरबपति शिव नादर के पास 28.9 अरब डॉलर की संपत्ति है. फोर्ब्स द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, ये दिल्ली के निवासी हैं.

पांच दोस्तों के साथ की कंपनी की शुरुआत 

आपको बता दें कि साल 1976 में शिव नादर ने पांच दोस्तों के साथ मिलकर कैलकुलेटर और माइक्रोप्रोसेसर बनाने के लिए एक गैरेज में एचसीएल की स्थापना की थी. लेकिन, आज शिव नादर के पास 12.6 बिलियन डॉलर के रेवेन्यू वाली कंपनी है. आधुनिक समय में ये कंपनी भारत के सबसे बड़े सर्विस प्रोवाइडरों में से एक है. जुलाई 2020 में उन्होंने अपनी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा ​​को यह पद सौंपते हुए एचसीएल टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. अब ये एमेरिटस चेयरमैन और सलाहकार हैं. 

calender
23 October 2023, 05:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो