Nanded: शिवसेना सांसद ने डीन से साफ करवाया उस अस्पताल का शौचालय, जिसमें 2 दिनों में 31 लोगों की हुई मौत

Nanded Hospital: शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) सांसद हेमंत पाटिल ने मंगलवार को नांदेड़ जिले के सरकारी अस्पताल का दौरा किया, जहां दो दिनों में 31 मरीजों की मौत हो गई.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Nanded Hospital: शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) सांसद हेमंत पाटिल ने मंगलवार को नांदेड़ जिले के सरकारी अस्पताल का दौरा किया, जहां दो दिनों में 31 मरीजों की मौत हो गई. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के डीन से शौचालय को झाड़ू से साफ करने के लिए कहा, वायरल वीडियो में डीन को शौचालय साफ करते हुए दिखाया गया जबकि पाटिल और अस्पताल प्रशासन के अन्य सदस्य उनके आसपास खड़े थे.

इसके बाद शिवसेना सांसद पाटिल ने यह मांग की है कि 30 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच हुई मौतों के लिए अस्पताल के डॉक्टरों को जिम्मेदार ठहराया जाए और उन सभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए.

'शराब की बोतलों से भरा मिला महिला शौचालय'

अपने दौरे के दौरान पाटिल ने प्रशासन और पुलिस के साथ अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने कुछ मरीजों से बातचीत भी की.
बाद में पत्रकारों से बात करते हुए, पाटिल ने कहा कि उन्होंने डीन के शौचालय ब्लॉक का दौरा किया और पाया कि यह गंदगी से भरा हुआ था और बाथरूम महीनों से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था. उन्होंने आगे कहा कि बच्चों के ब्लॉक में शौचालय बंद थे, जबकि महिला ब्लॉक में शौचालय शराब की बोतलों से भरे हुए थे.

पाटिल ने कहा कि अस्पताल के आसपास के क्षेत्र में सूअर समेत कई जानवर घूमते रहते हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "चारों ओर बहुत गंदगी फैली हुई है. कोई ध्यान नहीं देता."

'बिना कार्रवाई के नहीं होगा अस्पताल में कोई सुधार'

इसके पाटिल ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से अस्पताल के डीन और विभागाध्यक्ष के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया. शिवसेना सांसद ने कहा, "बिना किसी कार्रवाई के अस्पताल में कोई सुधार नहीं किया जा सकता."
एक बयान में, सरकारी अस्पताल ने कहा कि दवा की कोई कमी नहीं थी और जिन मरीजों की मौत हुई उनमें पांच पुरुष और सात महिलाएं अपने अंतिम चरण में थे.

calender
03 October 2023, 10:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो