'अब तो पोस्टर से फोटो ऐसे गायब होती है जैसे गधे के सिर से सींग', सीएम पद जाने के बाद छलका शिवराज सिंह का दर्द

Shivraj Singh Chouhan: एक कार्यक्रम में बोलते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने मंगलवार को कहा कि जब कोई व्यक्ति शीर्ष पद पर नहीं रहता है तो होर्डिंग्स से उसकी तस्वीरें इस तरह से गायब हो जाती है जैसे, 'गधे के सिर से सींग'.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Former Chief Minister Of Madhya Pradesh Shivraj Singh Chouhan: साल 2023 के नवंबर में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में रिकार्ड जीत के साथ भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफल रही. लेकिन, राज्य के मुख्यमंत्री पद से शिवराज सिंह चौहान को इस्तीफा देना पड़ा. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री न रहते हुए शिवराज सिंह लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. कभी अपनी योजनाओं का जिक्र करते हुए तो कभी लाड़ली बहनों से मुलाकात करते हुए देखें जा रहे हैं. इस बीच उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री की कुर्सी जानें के बाद की स्थिति को उन्होंने बयां किया है. 

एक कार्यक्रम में बोलते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने मंगलवार को कहा कि जब कोई व्यक्ति शीर्ष पद पर नहीं रहता है तो होर्डिंग्स से उसकी तस्वीरें इस तरह से गायब हो जाती है जैसे, 'गधे के सिर से सींग'.

'कुछ ऐसे भी लोग है जो रंग देखते हैं'

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ब्रह्माकुमारीज़ के एक अध्यातमिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, चौहान ने कहा, "जब हम दूसरों के लिए काम करने का लक्ष्य निर्धारित करते हैं तो जीवन आनंद से भर जाता है. मेरे पास अभी भी समय नहीं है. मैं लगातार व्यस्त रहता हूं. यह अच्छा है कि मुझे राजनीति से अलग कुछ काम करने का मौका मिल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी जी जैसे नेता हैं जो देश के लिए जीते हैं. लेकिन ऐसे भी कई हैं जो रंग देखते हैं.

मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद पहली बार अपना दर्द बयां करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि यदि आप मुख्यमंत्री हैं तो लोग कहते हैं कि 'भाईसाहब आपके चरण में कमल है'. लेकिन जब कोई (मुख्यमंत्री पद पर) नहीं रहता, तो (उसकी) तस्वीरें होर्डिंग्स से ऐसे गायब हो जाती हैं, जैसे गधे के सिर से सींग गायब हो जाते हैं.

230 में से 163 सीटें जीती बीजेपी 

गौरतलब है कि पिछले भारतीय जनता पार्टी ने मोहन यादव के नाम को राज्य के मुख्यमंत्री के लिए ऐलान किया. इसके बाद शिवराज सिंह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 230 में से 163 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने में सफल रही. जबकि कांग्रेस को केवल 66 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही.

'राज्याभिषेक के बाद वनवास पर जाना पड़ता है' 

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब शिवराज ने चार बार राज्य की कमान संभालने के बाद सीएम पद खोने पर चुटकी ली है. हाल ही में उन्होंने कहा था कि कभी-कभी राज्याभिषेक के बाद 'वनवास' पर जाना पड़ता है. उन्होंने आगे कहा कि “हमारी सरकार काम करेगी और किसानों से किए गए वादे पूरे किए जाएंगे. नई सरकार 'लाडली बहना आवास योजना' जैसी योजनाओं को आगे बढ़ाएगी.

calender
09 January 2024, 04:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो