Pravesh Verma: नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा का नामांकन विवादों में घिर गया है. नामांकन से पहले का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में वो महिलाओं को जूटे बांट रहे हैं साथ ही अपने हाथों से पहना भी रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग पर निशाना साधा.
बता दें कि इससे पहले वर्मा पर पैसे, चादर और चश्मा बांटने के आरोप भी लग चुके हैं. वहीं नामांकन से पहले वायरल हो रहे वीडियो को लेकर चुनाव आयोग पर कार्रवाई की मांग हो रही है.
AAP ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं. पार्टी का कहना है कि मतदाताओं को जूते, चादर, पैसे और कंबल बांटे जा रहे हैं. AAP ने चुनाव आयोग से सवाल करते हुए कहा, "क्या चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी को यह सब दिखाई नहीं दे रहा है, या वे जानबूझकर अनदेखा कर रहे हैं?"
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "क्या दिल्ली के लोग एक जोड़ी जूते से खरीदे जा सकते हैं? यह दिल्ली के मतदाताओं का अपमान है. जो सोचता है कि वह जूतों के जरिए वोट खरीद सकता है, उसे दिल्ली के लोग सही जवाब देंगे."
हालांकि, प्रवेश वर्मा की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इससे पहले, 1100-1100 रुपये बांटने के आरोपों पर सफाई देते हुए वर्मा ने कहा था कि उन्होंने अपने पिता की संस्था के जरिए जरूरतमंदों की मदद की थी. यह काम वह लंबे समय से कर रहे हैं.
AAP ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग और प्रशासन इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. पार्टी ने मांग की है कि चुनाव आयोग इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करे और दोषियों पर कार्रवाई हो. जूता विवाद ने दिल्ली की राजनीति में हलचल मचा दी है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मुद्दे का चुनावी माहौल पर क्या असर पड़ता है। वहीं, चुनाव आयोग पर उठे सवालों का जवाब आना भी जरूरी है. First Updated : Wednesday, 15 January 2025