Shoking: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. क्या आप इस बात की कल्पना कर सकते हैं कि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाए लेकिन थोड़ी देर बाद वह फिर से उठ खड़ा हो. वाकई यह हैरान कर देने वाला है लेकिन यह सच है.
यह वाक्या हुआ है बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश बघेल के साथ. महेश बघेल की तबीयत खराब होने पर उन्हें आगरा के अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
परिवार के लोग बताते हैं कि डॉक्टर के मृत घोषित करने के बाद उन्हें घर लाया गया. परिवार के लोग महेश बघेल के निधन पर शोक मना रहे थे लेकिन तभी उनकी आंखें खुल गईं और उनके शरीर में भी हरकत होने लगी.
यह सब देखकर परिवार के लोग उन्हें फिर से आगरा स्थित एक अस्पताल ले गए जहां अब उनका इलाज चल रहा है. परिवार के लोगों का कहना है कि फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और अब उनकी स्थिति ठीक है. First Updated : Sunday, 06 August 2023