मेरठ में शूटर सोनू मटका एनकाउंटर में ढेर, दिल्ली में चाचा-भतीजे की मौत के बाद से था फरार

हाशिम बाबा के गैंग का शूटर, कई हत्याओं और वारदातों के आरोपी सोनू मटका की एनकाउंटर में मौत हो गई. बता दें कि यह वही बदमाश है जो दिवाली की रात शाहदरा में चाचा भतीजे को गोली मारकर फरार हुआ था.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मेरठ इलाके में एक मुठभेड़ में सोनू मटका नाम के बदमाश का एनकाउंटर किया है. बता दें कि यह वही बदमाश है जो दिवाली की रात शाहदरा में चाचा भतीजे को गोली मारकर फरार हुआ था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एसटीएफ के ज्वॉइंट ऑपरेशन में सोनू मटका गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ था. उसे नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

यूपी में भी दर्ज हैं कई मामले

मेरठ-बागपत रोड पर हुई मुठभेड़ में पुलिस और वांटेड सोनू मटका के बीच 12 राउंड फायरिंग हुई. सोनू फर्श बाजार में चाचा-भतीजा हत्याकांड में वांटेड आरोपी था.वांटेड सोनू मटका पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था.वह मोनू हाशिम बाबा गैंग का कुख्यात शूटर था. उसके खिलाफ यूपी और दिल्ली में लूट और हत्या के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.

दिल्ली पुलिस को जानकारी हुई कि वह मेरठ के टीपी नगर इलाके में है. शनिवार सुबह तड़के दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यूपी एसटीएफ की मदद से टीपी नगर इलाके में सोनू को पकड़ने के लिए ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया. इसी बीच सोनू ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की ओर से भी बचाव में जवाबी फायरिंग की गई. दोनों ओर से 12 राउंड गोलियां चली. पुलिस की ओर से चली गोली में सोनू घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

दिवाली की रात की थी चाचा-भतीजे की हत्या

दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार थाना इलाके की बिहारी कॉलोनी में 31 अक्टूबर की रात आकाश उर्फ छोटू (40) और उनके भतीजे ऋषभ (16) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. दिवाली के रात हुए दोहरे मर्डर से सनसनी फैल गई. इस घटना को शूटर अनिल उर्फ सोनू मटका ने अंजाम दिया था. उसके साथ एक नाबालिग भी मौजूद था. जिस वक्त घटना को अंजाम दिया गया उस दौरान मृतक चाचा भतीजे घर के बाहर खड़े थे और त्योहार मना रहे थे. इसी बीच वहां आरोपी स्कूटी से पहुंचे. पहले उन्होंने आकाश के पैर छुए फिर उन्हें गोली मार दी. उसके बाद उनके भतीजे की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी.

नाम बदलकर रह रहा था मेरठ

दिल्ली में हुए डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले थे, उसमें घटना रिकॉर्ड हो गई थी. दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी सोनू मटका की तलाश शुरू कर दी थी. कुछ दिन बाद दिल्ली पुलिस ने सोनू मटका के खास सहयोगी को अजय उर्फ विजय उर्फ बाबू को पकड़ा था. उससे सोनू के बारे में पता किया गया. जानकारी मिली कि सोनू मेरठ में रह रहा है. दिल्ली पुलिस की एक टीम मेरठ पहुंची, जहां पता चला कि वह अपेक्स सिटी में दीपक जाट के नाम से रहा था, लेकिन वह पुलिस को नहीं मिला. शनिवार की सुबह पुलिस ने उसे घेर लिया. दोनों ओर से हुई फायरिंग में सोनू ढेर हो गया.

calender
14 December 2024, 10:10 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो