सिद्धारमैया और डी.के शिवकुमार आज करेंगे शपथ ग्रहण, जानिए कितने विधायक होंगे शामिल ?

इस समारोह में राज्य कैबिनेट में सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और शिवकुमार (Shivkumar) , दोनों खेमों की बात करें तो उसमें 14 मंत्रियों के साथ कुल 28 मंत्री शामिल होंगे।

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

हाइलाइट

  • जिसके बाद इस मुद्दे को हल करने के लिए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी (UPA Chairperson Sonia Gandhi) को  हस्तक्षेप करना पड़ा

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री और उप - मुख्यमंत्री के अलावा 18 अन्य मंत्रियों के भी शपथ होने की संभावना है। यह 20 मई 2023 यानी आज के दिन को होने वाला है। इस शपथ लेने वाले 18 अन्य मंत्रियों में पार्टी के वरिष्ठ नेता G.परमेश्वर, M. B पाटिल और अन्य सदस्य शामिल रहेंगे। गुरुवार के दिन कांग्रेस ने दिग्गज नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) को कर्नाटक का नए मुख्यमंत्री के पद के लिए चुना। इसी के साथ ही उन्होंने 20 मई 2023 को उनके शपथ ग्रहण के लिए समारोह की योजना बनाई। जानकारी के मुताबिक इस समारोह में राज्य कैबिनेट में सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और शिवकुमार (Shivkumar) , दोनों खेमों की बात करें तो उसमें 14 मंत्रियों के साथ कुल 28 मंत्री शामिल होंगे। 

समारोह में रहेंगे यह संभावित मंत्रियों शामिल 

आपको बता दें, एक जानकारी के मुताबिक संभावित मंत्रियों में यह सभी मंत्री शामिल रहेंगे जिनके नाम हैं - कृष्णा बायरे गौड़ा, पूर्व उपमुख्यमंत्री परमेश्वर, सतीश जरकीहोली, बी.के. हरिप्रसाद, डॉ. एचसी महादेवप्पा, तनवीर सेठ,लक्ष्मी हेब्बलकर, लक्ष्मण सावदी, दिनेश गुंडु राव, जमीर अहमद,  एम.पी. पाटिल, एच.के. पाटिल, रामलिंगा रेड्डी, यू.टी. खादर, संतोष लाड, के.जे. जॉर्ज, ईश्वर खंड्रे, सलीम अहमद। 

पिछले 3 दिनों में पार्टी की कई बैठकों के बाद कांग्रेस ने कर्नाटक के अपने नए मुख्यमंत्री को चुना। बता दें, की इससे पहले सिद्दारमैया (Siddaramaiah) और शिवकुमार (Shivkumar) दोनों ही शीर्ष पद के लिए अड़े रहे थे। जिसके बाद इस मुद्दे को हल करने के लिए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी (UPA Chairperson Sonia Gandhi) को  हस्तक्षेप करना पड़ा। दोनों ही नेता राजधानी में अपना डेरा डाले हुए थे। दोनों पार्टी के प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, और कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला से अलग - अलग मुलाकात की। 

सिद्दारमैया (Siddaramaiah) और शिवकुमार (Shivkumar) दोनों ही नेता बुधवार तक सभी वरिष्ठ नेताओं ऐसे अलग - अलग जाकर मिले थे। सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद वेणुगोपाल (Venugopal) के यहां आवास में नाश्ते पर मुलाकात हुई और दोनों नेताओं ने एक ही कार में वेणुगोपाल (Venugopal) के आवास पर पहुंचकर सभी को एकता का संदेश दिया। बता दें, 10 मई 2023 के चुनाव में कांग्रेस ने एक बेहतरीन जीत हासिल की। पार्टी ने 224 में से 135 सीटों पर अपना नाम दर्ज किया। जबकि सत्तारूढ़ में भाजपा कुल 66 सीटों पर ही सिमट गयी। 

calender
20 May 2023, 09:25 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो