Sikkim Cloudburst : बुधवार को सिक्किम में ल्होनक झील पर बादल फटा. जिस कारण तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आई और 14 लोगों की मौत हो गई. इस आसमानी आफत की वजह से 22 सैन्यकर्मी समेत 102 लोग लापता हो गए हैं. इतना ही नहीं 26 लोग घायल भी हो चुके हैं. अधिकारियों का कहना है कि चुंगथांग बांध से पानी छोड़ा गया था, जिसकी वजह से स्थिति और बिगड़ गई है. इस बीच विशेषज्ञों ने अलग ही वादा किया है. केंद्रीय जल आयोग के सीनियर अधिकारी ने कहा कि नेपाल में आया भूकंप सिक्किम में अचानक आई बाढ़ का कारण हो सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि भूकंप के कारण ही वहां पर बाढ़ आई होगी. यह चेतावनी बांग्लादेश के साथ भी साझा की गई है.