Ujjain Rape Case: उज्जैन दुष्कर्म मामले की जांच के लिए SIT का गठन, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा करेंगे कड़ी कार्रवाई

Ujjain Rape Case: मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 वर्षीय नाबालिग लड़की से हुई दुष्कर्म की घटना के बाद प्रदेश की राजनीति में काफी बवाल मचा हुआ है. इस मामले पर अब देशभर से लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी है.

calender

Narrotam Mishra On Ujjain Rape Case: मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 वर्षीय नाबालिग लड़की से हुई दुष्कर्म की घटना के बाद प्रदेश की राजनीति में काफी बवाल मचा हुआ है. इस मामले पर अब देशभर से लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी है. अब इस मामले में राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने बताया की इस घटना की जांच के लिए एक SIT का गठन किया गया है इसके अलावा एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया गया है.

जांच के आधार पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई- गृह मंत्री

मीडिया से बातचीत के दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘उज्जैन मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया है. एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. जांच के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले पर कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह का कहना है कि, सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जिसने भी ऐसा किया है उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए'. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उज्जैन में 12 साल की बच्ची के साथ हुआ भयावह अपराध, भारत माता के हृदय पर आघात है.

आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा- एएसपी 

इस घटना की जानकारी देते हुए एएसपी जयंत सिंह राठौड़ ने कहा कि, यह घटना महाकाल थाना क्षेत्र में की है. जहां नाबालिग लड़की से रेप की घटना को अंजाम दिया गया. मामले को संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की है. एसपी सचिन शर्मा साइबर क्राइम और राज्य पुलिस समेत तीन एसआईटी टीमें गठित कर दी गई हैं. कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. आरोपियों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. पीड़िता का स्वास्थ्य ठीक नहीं था, जिसे इलाज के लिए एमवायएच अस्पताल इंदौर में भर्ती कराया गया है. वर्तमान में वह स्थिर है.

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि मंगलवार, (26 सितंबर) को एमपी के उज्जैन जिले के बारनगर क्षेत्र में एक 12 वर्षीय लड़की खून से लथपथ सड़कों पर दिखी. रेप के बाद वह अर्धनग्न और लहूलुहान हालत में घर-घर जाकर मदद मांगती रही. लोग उसे घूरते रहे लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. जिसके बाद वह भटकती हुई एक आश्रम में पहुंची. वहां के पुजारी ने उस लड़की को जिला अस्पताल ले गया, जहां मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई. First Updated : Wednesday, 27 September 2023