जापान में परीक्षण के दौरान छोटे रॉकेट इंजन में हुआ विस्फोट, नजर आया सफेद धुएं का गुबार

Japan: जापान के एक छोटे नए रॉकेट के इंजन में मंगलवार को दहन परीक्षण (Combustion Test) के दौरान आग लग गई. जापान की क्योडो समाचार एजेंसी के अनुसार, आग लगने के बाद धमाका हुआ और सफेद धुएं का गुबार उठने लगा. पिछले वर्ष भी परीक्षण के दौरान इसी एप्सिलॉन एस इंजन में धमाके के बाद ऐसे ही आग लगी थी.

calender

Japan: जापान के एक छोटे नए रॉकेट के इंजन में मंगलवार को दहन परीक्षण (Combustion Test) के दौरान आग लग गई. जापान की क्योडो समाचार एजेंसी के अनुसार, आग लगने के बाद धमाका हुआ और सफेद धुएं का गुबार उठने लगा. यह वही ‘एप्सिलॉन एस इंजन’ है जिसमें पिछले साल भी परीक्षण के दौरान धमाका हुआ था और आग लगी थी. 

पहले भी हुआ था धमाका

क्योडो के मुताबिक, जापान की एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) ने बताया कि इस बार किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. पिछले साल, धातु के एक टुकड़े के पिघलने और इंजन के एक हिस्से के खराब हो जाने के कारण भी धमाका हुआ था. एप्सिलॉन एस रॉकेट का उद्देश्य उपग्रह प्रक्षेपण के बढ़ते बाजार में जापान की स्थिति को मजबूत करना है.

जांच शुरू की गई

हादसे के बाद जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशिमासा हयाशी ने कहा कि यह परीक्षण जापान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में स्थित तानेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र के प्रतिबंधित क्षेत्र में किया गया था. जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी इस घटना की जांच कर रही है. उन्होंने कहा, "एप्सिलॉन एस जैसे प्रमुख रॉकेटों का विकास जापान के अंतरिक्ष क्षेत्र में स्वायत्तता बनाए रखने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है." First Updated : Tuesday, 26 November 2024