भूलकर भी न कर दें इस मैसेज पर क्लिक, एक गलती कर देगी सब बर्बाद
SMS Fraud: अगर आपके पास भी इंडिया पोस्ट का नाम लेकर कोई मैसेज आ रहा है तो आपको उस पर गलती से भी क्लिक नहीं करना है। इस तरह के मैसेज पूरी तरह से फेक हैं और आपका अकाउंट खाली कर सकते हैं। इसके लिए PIB ने फैक्ट चेक किया है, चलिए देखते हैं ये पोस्ट.
SMS Fraud: एसएमएस स्कैम कितना तेजी से बढ़ रहा है ये तो किसी से छिपा नहीं है। इस तरह के मैसेज को स्कैमर्स ज्यादा से ज्यादा शेयर करते हैं जिससे लोग उनके झांसे में फंस जाते हैं। कुछ फेक मैसेज इंडिया पोस्ट के नाम से भी भेजे जा रहे हैं जिनमें किया गया दावा झूठा है। मैसेज में व्यक्ति से अपने एड्रेस को अपडेट करने के लिए कहा जाता है। जैसे ही यूजर इस मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करते हैं उन्हें किसी दूसरे वेबसाइट पर रिडायरेक्ट कर दिया जाता है और फिर शुरू होता है पैसे चुराने का खेल।
PIB फैक्ट चेक ने पुष्टि की है कि ये मैसेज पूरी तरह से फर्जी हैं और इसे इग्नोर करना चाहिए। इस तरह के मैसेज में लोगों को बरगलाया जाता है। ऐसे में यूजर्स को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। PIB ने इसके लिए X पर एक पोस्ट किया है-
PIB ने किया पोस्ट:
"स्कैम अलर्ट! स्कैमर डिलीवरी संबंधी समस्याओं का दावा करते हुए इंडिया पोस्ट के ग्राहकों को निशाना बना रहे हैं। किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी लिंक पर कोई जानकारी शेयर करें। सतर्क रहें और संदिग्ध कॉल, मैसेज या ईमेल की चक्षु पोर्टल पर तुरंत रिपोर्ट करें। यहां देखें पोस्ट:
Scam Alert! Fraudsters are targeting India Post customers, claiming delivery issues. Don’t share any personal details over any link. Stay vigilant and report suspicious calls, messages, or emails immediately at the Chakshu Portal: https://t.co/tXsFXeXrsD pic.twitter.com/uZkMSWSzrY
— India Post (@IndiaPostOffice) September 16, 2024
क्या है मैसेज:
प्रिय इंडिया पोस्ट ग्राहक, हमने आपका पैकेज डिलीवर करने की कोशिस की लेकिन असफल रहे। ज्यादा सहायता के लिए, कृपया 1800 266 6868 पर हमारे कस्टमर केयर से कॉन्टैक्ट करें या इस लिंक के जरिए डिलीवरी डिटेल्स अपडेट करें।
https://bit.ly/4aVxIOs. एक बार जब आप अपनी डिलीवरी डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं, तो हम 24 घंटे के अंंदर दोबारा डिलीवरी करने की कोशिश करें। इंडिया पोस्ट को चुनने के लिए धन्यवाद। ईमेल: Info@indiapost.gov.in फोन: +91 1234567890 फैक्स: +91 11 4160565