कर्नाटक में स्निफर डॉग ने इतनी बहादुरी का काम किया जिसे सुनकर शायद आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल पुलिस के एक स्निफर डॉग ने आठ किलोमीटर तक दौड़कर एक हत्या के आरोपी का पता लगाया और इस तरह पुलिस को दावणगेरे जिले में उसे गिरफ्तार करने में मदद मिली. दरअसल कर्नाटक के दावनगेरे जिले में सांतेबेन्नूर के पास सड़क के किनारे पुलिस को शख्स की लाश मिली. पुलिस मौके पर पहुंची. अंधेरे और बारिश में क्राइम स्पॉट पर लाए गए स्निफर डॉग भी फेल हो जाते हैं. उनके सूंघने की गति भी कम हो जाती है. अंधेरा के चलते स्निफर डॉग्स को सही रास्ते पर नहीं जा पाते.
बारिश होने के बावजूद एक स्निफर डॉग ने शख्स की हत्या का केस सुलझा लिया. इतना ही नहीं, उसने एक दूसरी महिला की हत्या होने से भी बचा लिया. स्निफर डॉग 8 किलोमीटर तक दौड़ा और आखिर अपराधियों को पकड़वाया. अब इस स्निफर डॉग की खूब तारीफ हो रही है. इस डॉग का नाम तुंगा-2 है. तुंगा-2 के हैंडलर का नाम शफीउल्ला है. उन्होंने डॉग को क्राइम स्पॉट की जांच में लगाया. वह यहां-वहां सूंघता रहा. शख्स की लाश भी सूंघी और कुछ देर बाद अचानक भागने लगा. हैंडकर शफीउल्ला भी उसके पीछे भागे.
गश्ती गाड़ी में सवार अन्य पुलिसकर्मियों ने भी तुंगा-2 का पीछा किया. 8 किलोमीटर से ज्यादा दूर तक भागने के बाद कुत्ता एक घर के सामने रुका जहां कुछ हलचल सुनाई दे रही थी. पुलिस ने वहां पहुंच कर घर का दरवाजा तोड़ा.जिसके बाद सामने देखा कि एक शख्स डंडे से महिला की पिटाई कर रहा है. तुरंत पुलिस ने शख्स को पकड़ लिया और उस महिला की जान बचाई. पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसने अपने सारे जुर्म कबुल कर लिए.
शख्स रंगास्वामी ने बताया कि उसकी पत्नी के साथ एक संतोष नाम के शख्स के अवैध संबंध थे. उसने संतोष और उसकी पत्नी को शारीरिक संबंध बनाते हुए देख लिया था. उसे यह सब बर्दाश्त नहीं हुआ. उसने सोमवार को सांतेबेन्नूर तालुक में बड़ा रोड पर एक पेट्रोल पंप के पास संतोष की बेरहमी से हत्या कर दी. उसने संतोष की लाश को वहीं छोड़ दिया और घर वापस आ गया. जिसके बाद वह अपनी पत्नी की हत्या का भी प्लान बना रहा था. उसने पत्नी को पीटना शुरू कर दिया. उसने बताया अगर पुलिस समय से नहीं आती तो वह अपनी पत्नी को जान से मार देता. First Updated : Friday, 19 July 2024