Weather Updates: कई जगह हो सकती है बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Weather Updates: हिमाचल में कड़ाके की ठंड और कोहरे से जनजीवन प्रभावित हुआ है. शनिवार को कांगड़ा जिला के कई क्षेत्रों में दोपहर तक ही धूप निकली.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

Weather Updates: रविवार को हिमाचल के चार जिलों मंडी, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर में घने कोहरे के साथ शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. 25 और 26 जनवरी को भी बर्फबारी और बारिश की संभावना कम है. इसका सीधा असर न सिर्फ कृषि और बागवानी पर बल्कि लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है. ऊना समेत कई अन्य जिलों में शीतलहर और कोहरे का असर महसूस किया गया.

हिमाचल का मौसम 

हिमाचल में कड़ाके की ठंड और कोहरे से जनजीवन प्रभावित हुआ है. शनिवार को कांगड़ा जिला के कई क्षेत्रों में दोपहर तक ही धूप निकली. यही कारण है कि कांगड़ा के अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा 6.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई और यह सीजन के सबसे निचले स्तर 13.5 पर पहुंच गया. 

ऊना समेत कई अन्य जिलों में शीतलहर और कोहरे का असर महसूस किया गया. हालांकि, ऊना के अधिकतम तापमान में 3.3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और कांगड़ा में 13.5 डिग्री ही रिकॉर्ड किया गया. राज्य में सबसे अधिक तापमान सोलन में 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, यानी राज्य के सभी स्थानों पर अधिकतम तापमान इससे कम दर्ज किया गया.

ठंड के बीच भूकंप के झटके 

शनिवार को किन्नौर जिले और शिमला व कुल्लू के ऊपरी इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र किन्नौर के मुरांग लिप्पा खास में जमीन से पांच किलोमीटर नीचे था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर तीन आंकी गई है. कहीं से भी नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप शनिवार दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर आया. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि ये झटके कई जगहों पर महसूस किए गए.
 

calender
21 January 2024, 06:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो