Social Media Guideline: केंद्रीय सुरक्षाबलों को जारी हुई गाइडलाइन, सोशल मीडिया पर युनिफॉर्म में वीडियो और रील न डालने का आदेश

जवानों को हिदायत दी गई है कि वह किसी भी तरह से हनीट्रैप के मामले में न फंसे और अंजान लोगों से दोस्ती ना करें. 

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

Social Media Guideline: इन दिनों आपने देखा होगा कि कुछ केंद्रीय पुलिस बल के जवान सोशल मीडिया पर यूनिफॉर्म में वीडियो और रील अपलोड करते हैं. इसी बात को लेकर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने अलग-अलग अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस फोर्स को लेटर जारी किया है. इसी के चलते सीआरपीएफ ने भी अपने जवानों को गाइडलाइन्स जारी की हैं. जवानों को कहा गया है कि वह सोशल मीडिया पर ज्यादा किसी से दोस्ती या बातचीत न करें और खासकर अंजान व्यक्ति से. 

सीआरपीएफ ने जवानों को यूनिफॉर्म में वीडियो और रील बनाने से भी रोका है. जवानों को हिदायत दी गई है कि वह किसी भी तरह से हनीट्रैप के मामले में न फंसे और अंजान लोगों से दोस्ती ना करें. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक आधिकारिक नोट में कहा गया है कि, सोशल मीडिया को लेकर सख्त हिदायत जारी की जाती है कि बिना ठीक से जांचे-परखे किसी को मित्र न बनाएं और यूनिफॉर्म में वीडियो या फोटो अपलोड करने से बचें. अगर इन निर्देशों का पालन नहीं किया जाएगा तो कड़ी कार्यवाई की जा सकती है. 

इसी के साथ जवानों को हाइली प्रोटेक्टेड इलाकों में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर ना अपलोड करने की सलाह दी गई है. इसी के साथ-साथ अन्य अर्द्धसैनिक बलों ने भी सोशल मीडिया गाइडलाइन जारी करते हुए जवानों को इसके संभावित खतरों से सावधान किया है. 

calender
26 August 2023, 03:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो