Solar Storm: पृथ्वी से टकरा सकता है सौर तूफान! क्या जल जायेंगे लोग?

Solar Storm: आसमानी आफत से सावधान! भववक रहा है सूरज क्या जल जायेगा इंसान, पूरी दुनिया पर खतरा मंडरा रहा है.

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

Solar Storm: आसमानी आफत से सावधान! भववक रहा है सूरज क्या जल जायेगा इंसान, पूरी दुनिया पर खतरा मंडरा रहा है. ऐसे इ 4 और 5 अगस्त का दिन बेहद ही खास माना जा रहा है. क्योंकि इस दौरान कुछ ऐसा होने वाला है, जिससे पूरी पृथ्वी का ही अस्तित्व संकट में है. अगर ऐसा हो गया तो कोई नहीं जानता की धरती का वजूद बचेगा भी या नहीं. 

हम बात कर रहें हैं सौर तूफान की जो तेजी से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है. वैज्ञानिकों की माने तो 4 से 5 अगस्त के बीच 'कम शक्तिशाली भू - चुम्बकिय' ('less powerful geomagnetism') तूफान आ सकता है. इसस बारे में ''अमेरिकी नेशनल ओशनिक एंड अटमॉसपेरिक एडमिनिस्ट्रेशन''  ने कहा है कि यह तूफान 4 से 5 अगस्त के बीच पृथ्वी से टकरा सकता है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर यह तूफान आ क्यों रहा है. वैज्ञानिकों का कहना है कि एम श्रेमा की सौर ज्वाला ने विस्फोट के बाद इसे पृथ्वी की तरफ फेंक दिया था. 
 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो