Video Viral: संपत्ति के लिए बेटे ने पिता को दुश्मनों की तरह पीटा, बुजुर्ग की मौत, वीडियो देख आपका भी खून खौल जाएगा
Video Viral: ये कहना गलत नहीं होगा कि अब रिश्तों के कोई मायने मतलब नहीं रह गए हैं. पैसा बाप बेटे के रिश्ते को भी बर्बाद कर सकता है. पूरी खबर पढ़कर आप अपने गुस्से को रोक नहीं पाएंगे.
Video Viral: तमिलनाडु से एक दिल दहला देने वाली बाप बेटे की कहानी सुनने को मिल रही है. जहां एक बुजुर्ग की मौत हो गई है, मौत की वजह कोई और नहीं बल्कि उसका खुद का बेटा है. जिसने धन के लिए अपने पिता को लगातार गुस्से में पीटता रहा और बुजुर्ग पिता चुपचाप असमर्थ होकर बेटे की मार को सहता रहा. दरअसल तमिलनाडु में अभी हाल ही में एक व्यक्ति ने संपत्ति विवाद में अपने 63 साल के पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आ रहा है.
वहीं पिता की कुछ दिनों पहले ही दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई है. बुजुर्ग के निधन के बाद बेटे की संलिप्तता को लेकर संदेह पैदा हो गया है. वहीं ये घटना बीते 16 फरवरी के पेरम्बलूर जिले के कृष्णापुरम में घटित हुई थी. जहां 40 साल के संतोष ने अपने पिता ए कुलंदावेलु को लगातार पीटता रहा.
TW: Violence
— Akassh Ashok Gupta (@peepoye_) April 28, 2024
Sons beats father to death for property. This monster needs to be arrested ASAP
Age of the son named Santhosh is 40 years old and lived with his wife and had a dispute with his father Kulanthaivelu in Perambalur, Tamil Nadu over property!pic.twitter.com/d0OM0Nw0oO
वायरल वीडियो देख आप हैरान रह जाएंगे
पिता की पिटाई की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसका सीसीटीवी फुटेज बीते 25 अप्रैल को वायरल हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने आत्तूर डीएसपी सतीश कुमार के नेतृत्व में घटना की जांच की है. जिसमें पाया गया कि पेरम्बलुर इलाके में बेटा कुर्सी पर बैठे अपने पिता पर दोनों मुक्कों से बेरहमी से हमला कर रहा है. जिसके बाद उसका पिता बेहोश हो जाता है.
इस वायरल वीडियो को देख कर लोग हैरान हो रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में बताया कि बेटे ने अपने पिता से साबूदाना सहित सारी संपत्ति उसके नाम करने को कहा, जिस बात से पिता ने साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद बेटा बीते 16 फरवरी 2024 को पिता के घर पेरम्बलुर पहुंचा और उन्हें बेरहमी से पीटने लगा. बुजुर्ग की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
पुलिस कर रही कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाने के लिए सजा), 324 (खतरनाक हथियार से स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) साथ ही 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) शामिल है.