राजस्थान से राज्यसभा पहुंचेंगी सोनिया गांधी, प्रियंका लड़ सकती हैं रायबरेली से चुनाव... जानें कांग्रेस का प्लान
Rajya Sabha Elections: राज्यसभा चुनाव के लिए सोनियां गांधी इस बार राजस्थान से अपना नामांकन दर्ज कर सकती हैं, इसके साथ ही कांग्रेस की पारंपरिक सीट रायबरेली से प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ाया जा सकता है.
Rajya Sabha Elections: राज्यसभा चुनाव के लिए सभी राजनैतिक दलों की तरफ से उम्मीदवारों का ऐलान किया जा रहा है, वहीं, सोनिया गांधी राज्यसभा के लिए अपना नामांकन करेंगी. सोनिया गांधी परिवार की दूसरी ऐसी सदस्य हैं जो राज्यसभा का चुनाव लड़ने जा रही हैं. उनसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने साल 1964 से 1967 तक राज्यसभा सांसद रही थीं. बता दें कि रायबरेली की लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ रही है, लेकिन सोनिया इस बार राज्यसभा का चुनाव लड़ने वाली हैं, ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका गांधी इस सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.
प्रियंका गांधी लड़ सकती हैं रायबरेली से चुनाव!
मालूम हो कि राजस्थान में राज्यसभा के लिए तीन सीटों पर चुनाव होना हैं, इसमें से बीजेपी के खाते में 2 और कांग्रेस की एक सीट से जीतने की संभावना बनी हुई है. लोकसभा चुनाव का अब एक महीने का समय बचा है, ऐसे में सोनिया गांधी का राज्यसभा का चुनाव लड़ने वाले फैसले ने सबको चौंका दिया है. इसी बीच अब कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं, प्रियंका ने अभी तक कोई भी इलेक्शन नहीं लड़ा है.