No Confidence Motion: ''एक बार नहीं, 100 बार प्रधानमंत्री बनें मोदी,''- अधीर रंजन के बयान पर सोनिया गांधी ने यूं दिया रिएक्‍शन

No Confidence Motion: बीते तीन दिनों से विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वाद-विवाद का दौर जारी था. गुरुवार को लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी के एक बयान पर सोनिया गांधी ने का रिएक्शन सामने आया है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • पीएम को मणिपुर के लोगों के लिए कुछ तो संदेश देना चाहिए- अधीर रंजन चौधरी
  • 'शांति का कोई पैगाम लेकर, प्रधानमंत्री जी को खुद कुछ कार्रवाई करनी चाहिए थी'

Adhir Ranjan Chowdhury On PM Modi: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कई नेताओं ने अपनी बात रखी. इस दौरान बयानबाजीं का दौर जारी रहा. इसी कड़ी में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने 10 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर बोला, जिसमें उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. अधीर रंजन के बयान से सत्ता पक्ष खुश हो गया. वहीं सोनिया गांधी पर भी सबकी नज़र गई. 

क्या बोले अधीर रंजन चौधरी?

मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर अधीर रंजन चौधरी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि 'प्रधानमंत्री जी को सम्मान के साथ ये कहना चाहते हैं कि देखिए प्रधानमंत्री जी, आप एक बार नहीं, 100 बार प्रधानमंत्री बनें, हमें कोई फर्क नहीं, इसमें हमें कोई लेना-देना नहीं.' इस बयान से सत्ता पक्ष में खुशी की लहर दोड़ गई. इसपर अधीर रंजन के पास में बैठीं सोनिया गांधी ने गर्दन हिलाकर रिएक्शन दिया.

बीजेपी ने किया ट्वीट

अधीर रंजन चौधरी के इस बयान पर सोनिया गांधी के गर्दन हिलाकर रिएक्शन दिया, जिसका एक वीडियो क्लिप बीजेपी ने शेयर की है. जिसपर उन्होने लिखा कि 'बस, ऐसे ही सच बोलना है!'

इसके साथ ही कांग्रेस नेता चौधरी ने कहा, 'हमें लेना-देना भारत की आम जनता के साथ है.' उन्होंने आगे कहा, 'जब हम मणिपुर गए तो मणिपुर की हालत देखी हमने, जिसे देखने के बाद हमें जरूर ये महसूस हुआ कि कम से कम देश के सबसे बड़े मुखिया होने के नाते प्रधानमंत्री जी को एक बार मणिपुर के लोगों के लिए कुछ तो संदेश देना चाहिए. शांति का कोई पैगाम लेकर, प्रधानमंत्री जी को खुद कुछ कार्रवाई करनी चाहिए थी.'

रिकॉर्ड से हटाया गया बयान 

अधीर रंजन चौधरी के पीएम पर दिए गए बयान को रिकॉर्ड से निकाल दिया गया. लोकसभा में जब हंगामा हुआ तो अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि इस बयान रिकॉर्ड से निकाल दिया गया है. बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपोज़िशन के सवालों का जवाब दिया, इसके बाद में ये अविश्वास प्रस्ताव गिर गया.  

calender
11 August 2023, 07:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो