Parliament Winter Session: सांसदों के सस्पेंशन पर सोनिया गांधी का बयान कहा, ‘लोकतंत्र का घोटा जा रहा है गला’

शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी सांसदो के निलंबन को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर प्रहार कर रहा है. सत्र के दौरान विपक्ष के 141 सांसदों को हंगामा करने के आरोप मे निलंबित कर दिया गया. जिसे लेकर सोनिया गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, 'मोदी सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया है.

Garima Singh
Edited By: Garima Singh

Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी सांसदो के निलंबन को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर प्रहार कर रहा है. सत्र के दौरान विपक्ष के 141 सांसदों को हंगामा करने के आरोप मे निलंबित कर दिया गया. जिसे लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. वहीं, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीजेपी सरकार पर हमला किया है. बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है. इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ.

सोनिया गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, 'मोदी सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया है. इससे पहले संसद के किसी सत्र से इतने सारे विपक्षी सांसदों को सदन से निलंबित नहीं किया गया था वो भी उचित मांग के लिए. संसदों ने 13 दिसंबर को हुई असाधारण घटना पर विपक्ष के सदस्यों ने लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग की थी. इस अनुरोध का जिस अहंकार के साथ व्यवहार किया गया उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं.'

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सोनिया गांधी ने कहा, '13 दिसंबर के दिन जो कुछ भी हुआ वो माफी के लायक नहीं है और उसे उचित नहीं ठहराया जा सकता. प्रधानमंत्री को राष्ट्र को संबोधित करने और घटना पर अपने विचार रखने के लिए 4 दिन लग गए. वो भी उन्होंने संसद के बाहर इस घटना पर प्रतिक्रिया दी. ऐसा करके उन्होंने सदन की गरिमा और हमारे देश के लोगों के प्रति अपनी उपेक्षा का स्प्ष्ट संकेत दिया. मैं ये कल्पना आप लोगों पर छोड़ती हूं कि बीजेपी आज विपक्ष में होती तो क्या करती.'

सोनिया गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा, 'इस सरकार ने लोकतंत्र और संसद सहित इसके आवश्यक स्तंभों वाली संस्थाओं पर व्यवस्थित हमला किया है. सरकार और बीजेपी के कार्यों ने एकता की भावना को कमजोर कर दिया है. भारत के संविधान पर हमला हो रहा है. आर्थिक असमानताएं बढ़ती जा रही हैं. आर्थिक विकास के बारे में प्रधानमंत्री के दावों और जमीनी हकीकत के बीच एक बहुत बड़ा अंतर है.'

देश में गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए सोनिया गांधी ने सरकार को घेरा, उन्होंने कहा, 'बेरोजगारी पहले की तुलना में अधिक बढ़ रही है और सारा पैसा उद्योगपतियों के एक चुनिंदा गुट के हाथों में जा रहा है. रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. गरीबों को परेशानी हो रही है. यह जरूरी है कि हम इन मुद्दों को जनता के बीच ले जाएं. यह हमारा भी कर्तव्य है कि हम उन ताकतों के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ें जो सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचा रही हैं.'

calender
20 December 2023, 01:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो