Sonia Gandhi: हम साथ मिलकर इस अग्नि परीक्षा को पार कर लेंगे, मणिपुर हिंसा पर क्या कुछ बोली सोनिया गांधी

Manipur Violence: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मणिपुर के हालात को प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मणिपुर के लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है।

calender

Sonia Gandhi On Manipur Violence: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को मणिपुर हिंसा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक हैंडल से एक वीडियो संदेश में कहा, 'लगभग 50 दिनों से हमने मणिपुर में भीषण मानवीय त्रासदी देखी है।' 

सोनिया गांधी ने कहा, "मणिपुर में लोगों के जीवन को तबाह करने वाली अभूतपूर्व हिंसा ने देश की अंतरात्मा पर गहरा जख्म छोड़ा है। मेरी उन सभी लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मुझे यह देखकर गहरा दुख है कि लोगों को उस एकमात्र स्थान से पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ा जिसे वे अपना घर कहते हैं।"

मणिपुर के लोगों से की अपील   

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, मैं शांति और सद्भाव की अपील करती हूं। जिस उपाचारात्मक पथ पर चलने की हमारी पसंद होगी वो उसी तरह के भविष्य को आकार देगी जो हमारे बच्चों को विरासत में मिलेगी। मुझे मणिपुर के लोगों से अपार आशा और विश्वास है और पता है कि हम साथ मिलकर इस पर अग्नि परीक्षा को पार कर लेंगे। 

मणिपुर में भड़की थी हिंसा

बता दें कि करीब दो महीने पहले मणिपुर में मेइती और कुकी समुदाय के बीच जातीय हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में 100 से अधिक लोग मारे गए है। जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए है। हिंसा के बाद से ही राज्य में शांति बहाली की लगातार कोशिशें की जा रही है। बावजूद अभी भी हालात तनावपूर्ण बने हुए है।  First Updated : Wednesday, 21 June 2023