Parliament: संसद के विशेष सत्र को लेकर सोनिया गांधी पीएम मोदी को लिखा पत्र, एजेंडे पर मांगी जानकारी

Sonia Gandhi: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को संसद के विशेष सत्र को लेकर चिट्ठी लिखी है. इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश कि किसी को भी इस सत्र के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Lalit Hudda
Lalit Hudda

Parliament Special Session: केंद्र सरकार की ओर से संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने के बाद से ही लगातार कई अटकलें लगाई जा रही है. एक राष्ट्र-एक चुनाव से लेकर इंडिया का नाम बदलकर भारत किए जाने को लेकर फिलहाल चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस बीच कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद के विशेष सत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. साथ ही संसद सत्र के एजेंडे के ​बारे में जानकारी मांगी है.  

सोनिया गांधी ने कहा कि संसद का विशेष सत्र विपक्ष से बिना चर्चा किए बुलाया गया है. उन्होंने पीएम मोदी से सत्र के एजेंडे के बारे में जानकारी मांगी है. इसके अलावा सोनिया गांधी ने पीएम मोदी से नौ एजेंडे पर चर्चा कराने का आग्रह भी रखा है.

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने चिट्ठी में लिखा कि 18 सितंबर से शुरू होने वाले संसद के विशेष सत्र के दौरान देश की आर्थिक स्थिति, जातीय जनगणना, चीन के साथ सीमा गतिरोध और अदाणी समूह समेत नौ मुद्दों पर उचित नियमों के तहत चर्चा करने की मांग रखी है. सोनिया गांधी ने ​चिट्ठी में कहा, "रचनात्मक सहयोग की भावना के तहत मैं आशा करती हूं कि संसद के आगामी सत्र में इन विषयों पर चर्चा कराई जाएगी." 

सोनिया गांधी के पत्र पर कांग्रेस महासचिव और वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि किसी को भी इस विशेष सत्र की कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब विशेष सत्र को लेकर हमारे पास एजेंडे की कोई जानकारी ही नहीं है. 

calender
06 September 2023, 02:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!