राजस्थान के CM के शो बीच में छोड़ने पर भड़के सोनू निगम, VIDEO जारी कर कही ये बड़ी बात

Sonu Nigam: हाल ही में राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में शिरकत करने पहुंचे मशहूर गायक सोनू निगम ने अपनी जादुई आवाज से महफिल में चार चांद लगा दिए. हालांकि, इस भव्य आयोजन के दौरान एक घटना ने उनकी खुशी को मायूसी में बदल दिया. शो के बीच में कुछ ऐसा हुआ जिससे सोनू इतने परेशान हो गए कि उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Sonu Nigam News: मशहूर गायक सोनू निगम हाल ही में अपने एक वीडियो संदेश को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री और अन्य राजनेताओं के रवैये पर निराशा व्यक्त की. जयपुर में आयोजित ''राइजिंग राजस्थान'' कार्यक्रम के दौरान सीएम और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का शो के बीच में उठकर चले जाना सोनू निगम को खल गया. इस वाकये ने न केवल कलाकार बल्कि कला के सम्मान पर भी सवाल खड़े कर दिए.

सीएम का बीच शो से उठकर जाना बना चर्चा का विषय

आपको बता दें कि जयपुर के इस खास कार्यक्रम में देश-विदेश से कई डेलीगेट्स और प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हुई थीं. सोनू निगम ने वीडियो में बताया कि मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति शो के बीच में उठकर चले गए, जिससे बाकी दर्शक भी वहां से जाने लगे. सोनू ने कहा, ''जब मैंने देखा कि सीएम साहब और अन्य नेता उठकर चले गए, तो मुझे काफी दुख हुआ. उनका जाना बाकी डेलीगेट्स के जाने का कारण बन गया.''

'आर्टिस्ट की कदर करें' - सोनू की अपील

वहीं आपको बता दें कि सोनू निगम ने भारतीय राजनेताओं से भावुक अपील करते हुए कहा कि कलाकारों और उनकी कला का सम्मान करना जरूरी है. उन्होंने इस मुद्दे को विदेशों से तुलना करते हुए कहा, ''अमेरिका या अन्य देशों में किसी कलाकार की परफॉर्मेंस के बीच राष्ट्रपति या कोई बड़ा अधिकारी उठकर नहीं जाता. अगर जाना भी पड़े, तो वह इशारे से या पहले ही कार्यक्रम छोड़ देता है.'' साथ ही आगे सोनू ने सुझाव दिया कि यदि कोई नेता कार्यक्रम के बीच में उठकर जाने की योजना बना रहा हो, तो वह शुरुआत में ही शो अटेंड न करे.

'ये मां सरस्वती का अपमान है'

बताते चले कि सोनू निगम ने इस घटना को मां सरस्वती का अपमान बताया. उन्होंने कहा, ''कलाकार की परफॉर्मेंस के बीच से उठकर जाना सिर्फ व्यक्ति का नहीं, बल्कि कला और मां सरस्वती का अपमान है. इससे कलाकारों को हतोत्साहित महसूस होता है.'' बता दें कि उन्होंने अपने  वीडियो में साफ तौर पर कहा कि यदि किसी को कार्यक्रम में बैठने का समय नहीं है, तो वह शो में आए ही न.

सोशल मीडिया पर वीडियो ने खींचा ध्यान

इसके अलावा आपको बता दें कि सोनू निगम ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, ''सभी भारतीय राजनेताओं से मेरी विनती है कि अगर बीच में जाना हो, तो कलाकारों के शो में शामिल न हों. यह कला, कलाकार और मां सरस्वती का अनादर है.'' सोनू निगम का यह बयान कला के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता की आवश्यकता पर जोर देता है. उनके इस संदेश को सोशल मीडिया पर भी काफी समर्थन मिल रहा है.

calender
10 December 2024, 12:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो