Ghosi Bypolls Result 2023: घोसी उपचुनाव में जीत की ओर सपा प्रत्याशी, अखिलेश ने कहा- 'नाकाम प्रत्याशी की पराजय'

Ghosi Bypolls Result 2023: घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत छह सितंबर को हुए मतदानों की गणना आज जारी है. जिसमें खबर लिखे जाने तक समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के खिलाफ (37079) वोटों की बढ़त बना रखी है.

Manoj Aarya
Manoj Aarya

हाइलाइट

  • 'घोसी में जनता की बड़ी सोच की जीत हुई है'
  • 'ये भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों की भी जीत है'
  • 'भारत ने 'इंडिया' को जिताने की शुरुआत कर दी है'

Ghosi Bypolls Result 2023: उत्तर प्रदेश  के मऊ जिले में घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत छह सितंबर को हुए मतदानों की गणना आज जारी है. जिसमें खबर लिखे जाने तक समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के खिलाफ (37079) वोटों की बढ़त बना रखी है. घोसी विधानसभा का उपचुनाव काफी चर्चा में रहा था. इस सीट के प्रचार में बीजेपी के अध्यक्ष और कई बड़े मंत्रियों ने भी अपनी जोर लगाया था. लेकिन आज का नतीजा भाजपा के खिलाफ नज़र आ रहा है. 

इस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रया दी हैं. अखिलेश यादव ने सबसे पहले घोसी में पार्टी उम्मीदवार की जीत का ऐलान कर दिया है. साथ ही उन्होंने घोसी की जनता और पार्टी प्रत्याशी सुधाकर सिंह को जीत की बधाई भी दे दी है.

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने जीत की अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है. हालांकि सपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है. इस अवसर पर सपा प्रमुख ने सोशल मिडिया एक्स पर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंन कई बातें लिखी है. आइये जानते हैं की अखिलेश यादव ने इस जीत पर क्या कहा है?  

अखिलेश यादव ने क्या-क्या कहा?

  • घोसी की जनता और विजयी प्रत्याशी सुधाकर सिंह को अनंत बधाई. घोसी के सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं.
  • घोसी में जनता की बड़ी सोच की जीत हुई है.
  • घोसी ने सिर्फ सपा के नहीं बल्कि 'इंडिया गठबंधन' के प्रत्याशी को जिताया है और अब यही आने वाले कल का भी परिणाम होगा.
  • ये सकारात्मक राजनीति की जीत है और साम्प्रदायिक नकारात्मक राजनीति की हार है.
  • ये दलीय संकीर्ण विचारधारा और जाति बंधन से ऊपर उठकर, उस प्रत्याशी की जीत है जिसके काम करने की आशा है और नाकाम प्रत्याशी की पराजय है.
  • ये बीजेपी की तोड़फोड़ और समाज को बांटने वाली नकारात्मक राजनीति की मुंहतोड़ हार है.
  • ये झूठे प्रचार और जुमलाजीवियों की पराजय है.
  • ये वाट्सऐप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया के जरिए फैलाई जा रही सामाजिक घृणा, भ्रामक सूचनाओं और राजनीतिक मिथ्या की पराजय है.
  • ये भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों की भी जीत है.

  • ये गिरगिटी प्रत्याशियों को भी एक संदेश है कि जनता उनके असली रंग पहचान गई है.
  • ये दलबदल-घरबदल की सियासत करनेवालों की हार है.
  • ये बीजेपी के अहंकार और घमंड को चकनाचूर करनेवाला नतीजा है.
  • ये उस अच्छी सोच वाले सर्वसमाज और पीडीए के एक साथ आने की जीत है, जो समाज के हर वर्ग को बराबर का हक देकर हर किसी की तरक्की को मकसद मानकर चलती है.
  • ये सामाजिक न्याय के लिए जातिगत जनगणना की मांग करने वाले हर किसी की जीत है.
  • यूपी एक बार फिर से देश में सत्ता के परिवर्तन का अगुआ बनेगा.
  • भारत ने 'इंडिया' को जिताने की शुरुआत कर दी है.
  • ये देश के भविष्य की जीत है.
  • ये एक ऐसा अनोखा चुनाव है जिसमें जीते तो एक विधायक हैं पर हारे कई दलों के भावी मंत्री हैं.
  • ‘इंडिया' टीम है और ‘पीडीए' रणनीति: जीत का हमारा ये नया फॉर्मूला सफल साबित हुआ है.
calender
08 September 2023, 05:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो